24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio और Airtel के प्लान महंगे होने से BSNL की ओर दौड़े लोग, कई गुना बढ़े उपभोक्ता

Jio, Airtel और VI के रेटों में वृद्धि होने बाद BSNL के वारे-न्यारे हो गए हैं. दूसरी कंपनियों से बीएसएनएल में पोर्ट करवाने के लिए लोग बीएसएनएल के ऑफिस में भीड़ लगे रहे हैं.

BSNL जमशेदपुर : आज मोबाइल हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है. इसके बिना आज के डिजिटल युग में रह पाना अब संभव नहीं है. मोबाइल के बिना सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना काफी मुश्किल है. छात्र हो या मजदूर, रेहड़ी वाल हो या ठेलावाला, दुकानदार हो या कोई आम व्यक्ति, हर किसी को मोबाइल चाहिए. ऐसे में जियो, एयरटेल, वोडाफोन जैसी निजी कंपनियों ने तीन जुलाई से मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमत में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है, तो लोगों को एक बार फिर बीएसएनएल की याद आने लगी है. निजी कंपनियों के मोबाइल रिचार्ज की रेट बढ़ाने से आम लोग परेशान हैं. खासकर निम्न आय वर्ग के लोग. ऐसे में मोबाइल उपभोक्ता अब सस्ता प्लान देने वाली सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर रुख कर रहे हैं. बीएसएनएल के कार्यालय में अपना नंबर पोर्ट कराने वाले लोगों की भीड़ जुट रही है. इनमें निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है. 

बीएसएनएस कार्यालय में सिम पोर्ट कराने वालों की लग रही भीड़

बिष्टुपुर स्थित बीएसएनएल कार्यालय में इन दिनों सिम लेने वाले लोगों की भीड़ जुट रही है. बीएसएनएल के एजीएम, मार्केटिंग हेड अजहर इमाम ने बताया कि जुलाई महीने में बीएसएनएल में अपना नंबर पोर्ट कराने व नये सिम लेने वालों की संख्या चार गुना बढ़ी है. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी बेहतर प्लान दे रही है. इससे लोगों का झुकाव बीएसएनएल की ओर बढ़ा है.

1.5 लाख उपभोक्ता जमशेदपुर में बीएसएनएल के हैं

मो अजहर इमाम ने बताया कि जमशेदपुर सर्किल में बीएसएनएल के कुल 1.5 लाख उपभोक्ता हैं. उन्होंने बताया कि निजी कंपनियों के मोबाइल रिचार्ज प्लान की रेट बढ़ाने से बीएसएनएल के यूजर की संख्या लगातार बढ़ रही है. जमशेदपुर में सिर्फ जुलाई के महीने में 974 उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़े हैं, जो अन्य दिनों की अपेक्षा चार गुना अधिक है. इनमें नये सिम लेनेवालों की संख्या 846 व पोर्ट करानेवालों क संख्या 128 है.

7200 उपभोक्ता राज्यभर में बीएसएनएल में एक सप्ताह में बढ़े

बीएसएनएल कर्मी मो अजहर इमाम ने बताया जुलाई महीने में पूरे राज्य में कंपनी में 7200 नये उपभोक्ता जुड़े हैं. इनमें नये सिम लेने वालों की संख्या 6500, जबकि पोर्ट करानेवालों की संख्या 700 है.

बीएसएनएल के बंद पड़े सिम हो रहे चालू

बिष्टुपुर बीएसएनल के कर्मचारी हरी प्रसाद ने बताया कि जबसे निजी कंपनियों ने मोबाइल रिचार्ज प्लान की दर बढ़ाने की घोषणा की है, तब से ही लोग अपने पुराने बंद पड़े बीएसएनएल के सिम की खोज खबर लेने कार्यालय पहुंच रहे हैं. जिनका सिम दूसरे को आवंटित नहीं किया गया है, उन्हें दिया जा रहा है. जिनका सिम पूरी तरह से बंद हो गया है, वे नये सिम ले रहे हैं. इन दिनों काउंटर पर काफी भीड़ जुट रही है. उपभोक्ता बीएसएनएल के टैरिफ प्लान की जानकारी ले रहे हैं.

बीएसएनएल की सेवा ठीक नहीं होने से कई उपभोक्ता असमंजस में भी

निजी कंपनियों के टैरिफ प्लान की रेट बढ़ने से भारी संंख्या में लोग बीएसएनएल में शिफ्ट हो रहे हैं, तो कई असमंजस में भी हैं. उनका कहना है कि बीएसएनएल की सेवा ठीक नहीं है. कई स्थानों पर नेटवर्क नहीं रहता है. उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर बीएसएनएल अपनी सेवा दुरुस्त कर दे, तो निजी कंपनियों की मोनोपॉली समाप्त हो जायेगी. साथ ही इससे देश को बेहतर राजस्व की भी प्राप्ति होगी.

अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल रिचार्ज प्लान

जियो प्लानरुपये- जीबी- दिन189-2-28

249-1-28

299-1.5-28349-2-28

399-2.5-28

449-3-28

579-1.5-56629-2-56479-6जीबी मात्र-84

799-1.5-84

859-2-84

डाटा एड ऑन19 रुपये -1-बेस प्लान

29 रुपये -2- बेस प्लान

69 रुपये -6- बेस प्लान—————–एयरटेल

रुपये- जीबी- दिन

199-2 जीबी मात्र- 28299-1-28349-1.5-28

409-2.5-28449-3-28579-1.5-56649-2-56

859-1.5-84979-2-841999-24 जीबी मात्र-3653599-2-365

डाटा एड ऑन

22 रुपये -1- बेस प्लान33 रुपये -2-बेस प्लान77 रुपये – 4-बेस प्लान

वोडाफोन

रुपये- जीबी- दिन199-2 जीबी मात्र-28

299-1-28

349-1.5-28379-2-28

579-1.5-56

649-2-56

649-2-56509-6 जीबी मात्र-84859-1.5-84

979-2-84

बीएसएनएलरुपये- जीबी- दिन

107-3 प्रति 200 मिनट-35

153-26जीबी मात्र-26199-2-30298-1-52

347-2-54

399-1-70485-1.5-82

499-2-75

599-3-84

तुलनात्मक चार्ट28 दिनों का रिचार्ज प्लान : इसमें असीमित कॉलिंग सुविधा के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा व 100 एसएमएस फ्री है

कंपनी- रिचार्ज मूल्य

बीएसएनएल-187रुपये

एयरटेल-349 रुपयेजियो-299 रुपयेवोडाफोन-349रुपये

82 दिनों का रिचार्ज प्लान : असीमित काॅल, 1.5 जीबी डाटा व 100 एसएमएसबीएसएनएल-598 रुपयेएयरटेल-859 रुपयेजियो-799 रुपये

वोडाफोन-859 रुपये

————-एक वर्ष वाले विभिन्न कंपनियों के रिचार्ज प्लान : इसमें असीमित कॉलिंग सुविधा के साथ प्रतिदिन दो जीबी डाटा व 100 एसएमएस मुफ्त है.

बीएसएनएल-2399एयरटेल-3599जियो-3599

वोडाफोन-3499

Airtel, JIO और VI के टैरिफ बढ़ोतरी के बीच इस कंपनी ने ग्राहकों को दे दी खुशखबरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें