22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू का लार्वा मिलने व खुले में सूखा कचरा रखने पर JNAC ने की कार्रवाई, विजया गार्डन सोसाइटी पर लगाया जुर्माना

जुर्माना वसूलने की कार्रवाई से शहर के अन्य सोसायटी में हड़कंप मच गया है. पहली बार किसी सोसायटी पर एक लाख 20 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गयी.

पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे कराने के साथ जुर्माना भी वसूल रही है. पहली बार डेंगू लार्वा मिलने और खुले में सूखा कचरा जमा किये जाने पर बुधवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने बिरसानगर विजया गार्डन सोसाइटी प्रबंधन पर 1 लाख 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया. विजया गार्डेन में कई लोगों के डेंगू से बीमार होने की सूचना पर जेएनएसी के उपप्रशासक पीयूष सिन्हा ने जांच टीम भेजी. टीम ने एक बड़े गढ्ढे में पानी जमा पाया. साथ ही वहां ठोस कचरा भी फेंका जा रहा था. उपप्रशासक ने अपनी उपस्थिति में ही कचरा हटवाने का कार्य शुरू कराया और फॉगिंग करवाने का निर्देश भी दिया. तत्काल वहां पर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया. जांच टीम में नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप, एस डबल्यू एम एक्सपर्ट सौरभ कुमार, प्रकाश साहू, कर संग्रहकर्ता दिलीप बारीक, कृष्णा राम, बी केशव, जवान एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे.

कई घरों में टीम ने की जांच

जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारी ने टाटा यूआइएसएल के टीम से संपर्क कर कुछ घरों में भी जांच करायी. घरों में लार्वा के संकेत नहीं मिले. उपप्रशासक ने शहरवासियों से अपील की है कि डेंगू लार्वा को अपने आवासीय परिसर में पनपने न दें. नियमित साफ- सफाई का ध्यान रखें. जांच के क्रम में डेंगू का लार्वा पाये जाने पर जुर्माना लगाया जायेगा. विजया गार्डन सोसाइटी में डेंगू लार्वा पाये जाने और खुले में सूखा कचरा रखे जाने पर सोसाइटी पर 1 लाख 20 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई से शहर के अन्य सोसायटी में हड़कंप मच गया है. पहली बार किसी सोसायटी पर एक लाख 20 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गयी.

गोलमुरी व्हाइट हाउस बिल्डिंग भवन मालिक पर 50 हजार जुर्माना

जेएनएसी के उप प्रशासक सह एसडीओ पीयूष सिन्हा के निर्देश पर जमशेदपुर अक्षेस की जांच टीम ने गोलमुरी में डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान उप प्रशासक ने स्वयं भी क्षेत्रों में जाकर भ्रमण किया. जांच के दौरान गोलमुरी में निर्माणाधीन व्हाइट हाउस बिल्डिंग में बेसमेंट में पानी जमा रखने के कारण डेंगू का लार्वा पाये जाने पर मौके पर मौजूद सोहन लाल पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. जबकि मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया.

बिल्डिंग मेटेरियल रखने पर लगा जुर्माना

गोलमुरी में सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल रखने पर जेएनएसी की टीम ने एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया. जांच के दौरान अन्य जगहों पर जमे हुए पानी के लिए 700, कूड़े डंप मिलने पर 500 और खुले में पेशाब करते पकड़े जाने पर 100 रुपये दंडित किया गया. साथ ही आम जनों को जागरूक किया गया.

Also Read: झारखंड : जमशेदपुर के कदमा में गैस सिलिंडर फटने से फ्लैट में लगी आग, एक महिला की मौत, मची अफरा-तफरी

सदर अस्पताल पर कौन वसूलेगा जुर्माना, पूछता है शहर

फाइलेरिया विभाग की टीम ने 2 सितंबर को सिविल सर्जन ऑफिस, सदर अस्पताल परिसर, नर्स ट्रेनिंग सेंटर, नर्सिंग हॉस्टल व उसके आसपास सर्च अभियान चलाया था. टीम को सदर अस्पताल परिसर में डेंगू का लार्वा मिला. जिसे नष्ट किया गया. डीसी का आदेश था कि जिस घर से डेंगू का लार्वा मिलेगा. मकान मालिक पर जुर्माना किया जायेगा. बुधवार को उप प्रशासक के नेतृत्व में गोलमुरी और बिरसानगर में डेंगू का लार्वा मिलने पर सोसायटी और भवन मालिक पर जुर्माना किया गया,लेकिन सदर अस्पताल परिसर में डेंगू का लार्वा मिलने पर किससे जुर्माना वसूला जायेगा. शहर की जनता यह सवाल उठा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें