24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC Exam 2024: चार घंटे में 25 किलोमीटर पैदल चलनेवाले बन सकेंगे झारखंड वन क्षेत्र पदाधिकारी, 170 पदों पर होगी बहाली

JPSC Exam 2024: झारखंड वन क्षेत्र पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. 29 जुलाई से 10 अगस्त 2024 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. चार घंटे में 25 किलोमीटर पैदल चलने वाले पदाधिकारी बन सकेंगे.

JPSC Exam 2024: जमशेदपुर-जेपीएससी ने झारखंड वन क्षेत्र पदाधिकारी की नियुक्ति परीक्षा संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अनुसार उम्मीदवार 29 जुलाई से लेकर 10 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. जेपीएससी की अधिकृत वेबसाइट www. jpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना है. वन क्षेत्र पदाधिकारी के कुल 170 पदों पर बहाली होगी.

पांच राउंड की परीक्षा पास करने के बाद होगा चयन

जेपीएससी की अधिसूचना के अनुसार पांच राउंड की परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जायेगा. इसमें शारीरिक परीक्षण के लिए जो अर्हता दी गयी है, उसके अनुसार महिला उम्मीदवार को चार घंटे में 14 किलोमीटर, जबकि पुरुष उम्मीदवार को 4 घंटे में 25 किमी पैदल चलना होगा. सामान्य जाति के पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 163 सेंटीमीटर, जबकि महिला की ऊंचाई 150 सेंटीमीटर तय की गयी है. चयनित उम्मीदवारों को पीबी -II- 9300-34800 (ग्रेड पे -4200) (लेवल 6) की सैलरी दी जायेगी. सामान्य जाति के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 35 वर्ष अधिकतम जबकि न्यूनतम 21 वर्ष तय की गयी है.

पांच राउंड में होगा टेस्ट

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य लिखित परीक्षा
  3. शारीरिक परीक्षण
  4. साक्षात्कार
  5. चिकित्सीय परीक्षण

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है. साथ ही उन्हें मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से एक विषय (जिसमें कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, रसायन विज्ञान, वानिकी, भूगर्भ शास्त्र, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जन्तु विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान के साथ ऑनर्स) की डिग्री हो. साथ ही सिविल, मैकेनिकल एवं केमिकल में अभियंत्रण की डिग्री मान्य है.

29 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि : 29 जुलाई से
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 अगस्त
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 11 अगस्त
प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि : 18 अगस्त

150 अंकों की होगी प्रारंभिक परीक्षा

150 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा होगी. जिसमें भारतीय इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से 20 अंक, भारत एवं विश्व का भूगोल से 20 अंक, भारतीय राज व्यवस्था एवं भारत का संविधान से 20 अंक, भारतीय अर्थव्यवस्था से 20 अंक, झारखंड का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति से 30 अंक, राज्य, देश एवं विश्व की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाओं पर 20 अंक जबकि सामान्य विज्ञान के 20 अंक होंगे.

मुख्य पेपर होंगे 550 अंक के, लेकिन हिंदी-इंग्लिश होगा क्वालिफाइंग पेपर

इस परीक्षा में मुख्य लिखित परीक्षा यूं तो 550 अंकों की होगी, लेकिन इससे पूर्व उम्मीदवारों को हिंदी और इंग्लिश की लिखित परीक्षा पास करनी होगी. दोनों ही परीक्षा 50-50 अंकों की होगी. इस परीक्षा में पास मार्क्स आने के बाद ही अभ्यर्थी अन्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. मुख्य लिखित परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 100 अंक, वैकल्पिक विषय 1 के 200 अंक जबकि वैकल्पिक विषय 2 के 200 अंकों की परीक्षा होगी. इसके बाद 50 अंकों का साक्षात्कार होगा.

Also Read: JPSC Notification 2024 Out: फॉरेस्‍ट रेंज ऑफ‍िसर बनने के लिए चाहिए ये एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें