जमशेदपुर. पश्चिम बंगाल के भोलपुर में चल रही जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड की बालक रिकर्व टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने हरियाणा को मात दी. झारखंड की टीम में जमशेदपुर के विष्णु चौधरी, गोल्डी मिश्रा व एल्पी टुडू शामिल थे. विजेता टीम के खिलाड़ियों और कोच को झारखंड तीरंदाजी एसोसिएशन की सचिव पूर्णिमा महतो व हरेंद्र सिंह और अन्य लोगों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है