जमशेदपुर. 24वीं नेशनल जापान केंयू रियू ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन खड़गपुर में किया गया. इसमें सेंट मेरीज हिंदी के कराटेकारों ने कोच अंकित राज गोस्वामी की देखरेख में शानदार प्रदर्शन किया और पदक अपने नाम किये. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में रौनक प्रसाद संन्यासी, हेमलता लोहार, रोहन पाड़िया, भावना कुमारी, भारती कुमारी, केशव मिश्रा, आयुष पांडे, अनिकेत कुमार, संजय तापे व श्रुति कुमारी शामिल है. पदक विजेता खिलाड़ियों स्कूल की प्राचार्या ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है