जमशेदपुर. झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में डीसी अनन्य मित्तल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. मौके पर जेएफसी के सीइओ मुकुल विनायक चौधरी, डीएसपी अरुणा मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक, सचिव इमरान मसूद खान, सैयद शमीम अहमद व अन्य लोग उपस्थित रहे. अनन्य मित्तल ने खिलाड़ियों को किट प्रदान किया और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. झारखंड टीम में सिद्धार्थ, यहया खान, माज, समुंद्र, जय प्रकाश, सुल्तान, दिनेश, सैफ, अनिल, मोहन अजीत, वारिस, दीपक, पवन, वेंकटेश्वर, अनिमेष, समीर, नदीम, सवेंद्र, मंगत शामिल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है