जमशेदपुर. मनीफिट स्पोर्ट्स क्लब की ओर से मनीफिट डीवीसी ग्राउंड में 12 फरवरी से 12वीं नॉकऑउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के विजेता को 30 हजार व उपविजेता को 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 35 सौ रुपये की प्रवेश शुल्क रखी गयी है. प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता के अलावा मैन ऑफ द सीरीज व अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे. उक्त जानकारी आयोजन समिति के रंजन और रतन व लड्डन ने संयुक्त रूप से दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है