एलएपी में शामिल हुये जुझार सोरेन, लड़ चुके हैं जमशेदपुर लोकसभा चुनाव
जमशेदपुर :
बाराद्वारी स्थित सुवर्ण वणिक समाज जिला समिति भवन में रविवार को लोकहित अधिकार पार्टी (एलएपी) जमशेदपुर की एक समीक्षा बैठक हुई. बैठक पार्टी के प्रदेश महासचिव सह पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी सामाजिक न्याय पर आधारित पार्टी है. लोकसभा चुनाव में पार्टी ने सूबे के 12 सीटों पर चुनाव लडा था. साधन-संसाधन और संगठन के अभाव में भी सम्मानजनक वोट मिला. अब संगठन विस्तार कार्य तेज गति से हो रहा है. बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.प्रदेश महासचिव मनोज गुप्ता ने कहा कि सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के साथ कुछ सीटों को चिन्हित भी किया जा रहा है, ताकि विधानसभा चुनाव में पार्टी कुछ सीटों पर जीत दर्ज कर सके. पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी विधानसभा सीटों पर मजबूत प्रत्याशी उतारने का प्रयास चल रहा है. बैठक में जुझार सोरेन, राम बल्लभ साहू, पारस साव, महेश राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है