Jharkhand Train Accident : चक्रधरपुर मंडल के बड़ाबंबो रेलवे स्टेशन के पास हुई रेल दुर्घटना के बाद डीआरएम ने छोटे मार्ग की पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और 17 को बदले हुए मार्ग पर चलाया गया. रेल दुर्घटना के बाद हावड़ा मुंबई मेन लाइन पर गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया. लंबी दूरी की कई ट्रेनें जो इन मार्ग से होकर अपने गंतव्य के लिए पहुंचने वाली थी, उन्हें रास्ते में रोक कर डायवर्ट किया गया. ट्रेनों के रद्द होने, बदले रूट से चलने व शॉर्ट टर्मिनेट किये जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
रेल दुर्घटना के बाद कई ट्रेनों को 31 जुलाई तक के लिए रद्द किय गया है. जो इस प्रकार हैं-
- 22861 हावड़ा-टीटलागढ़ कंटाबंजी एक्सप्रेस
- 08015 व 18019 खड़गपुर-झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस
- 12021 व 12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
- 18109 टाटा नगर इतवारी एक्सप्रेस
- 18030 शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
- 08607/08608 हटिया – सांकी – हटिया पैसेंजर
- 08617/08618 हटिया – सांकी – हटिया पैसेंजर
- 13504/13503 हटिया – बर्द्धमान – हटिया मेमू
- 18036/18035 हटिया – खड़गपुर – हटिया मेमू
- 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी – रांची – बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर
- 08641/08642 आद्रा – बरकाकाना – आद्रा पैसेंजर
- 18175/18176 हटिया – झारसुगुड़ा – हटिया एक्सप्रेस
- 08195/08196 टाटानगर – हटिया – टाटानगर पैसेंजर
- 08151/08152 टाटानगर – बरकाकाना – टाटानगर पैसेंजर
कम दूरी तक चलेंगी यह ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट
- बिलासपुर से टाटा नगर जाने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 30 जुलाई को राउरकेला तक ही चलाया गया.
- 18190 एर्नाकुलम – टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन को 30 जुलाई को चाईबासा तक चली.
- 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस ट्रेन को 30 जुलाई को आद्रा तक ही गयी.
- 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन 30 जुलाई को बिलासपुर तक गयी.
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
- ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस बदले हुए रूट से सीनी-कांड्रा, पुरुलिया, हटिया, नौगांव से राउरकेला.
- ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस बदले हुए रूट से चांडिल, मूरी, हटिया होते हुए राउरकेला.
- ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस बदले हुए रूट से चांडिल, पुरुलिया, हटिया हो कर राउरकेला.
- ट्रेन नंबर 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस बदले हुए रूट से टाटानगर, चांडिल, भोजोडीह, गोमो, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, चुनार, माणिकपुर होते हुए झांसी.
- ट्रेन नंबर 18029 लोकमान्य तिलक मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस बदले हुए रूट से राउरकेला, हटिया, पुरुलिया होते हुए चांडिल, टाटानगर.
- ट्रेन नंबर 12859 छत्रपति शिवाजी मुंबई टर्मिनल- मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस बदले हुए रूट से राउरकेला, हटिया, पुरुलिया होते हुए टाटानगर.
- ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस बदले हुए रूट से राउरकेला, हटिया, पुरुलिया होते हुए टाटानगर.
- ट्रेन नंबर 18112 यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस बदले हुए रूट से नौगांव, हटिया, मुरी, कोटशिला और पुरुलिया होते हुए टाटानगर.
- ट्रेन नंबर 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस बदले हुए रूट से नौगांव, हटिया, मुरी, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, भोजोडीह, आद्रा, मिदनापुर होते हुए खड़गपुर.
- ट्रेन नंबर 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस बदले हुए रूट से नौगांव, हटिया, मुरी, कोटशिला और पुरुलिया होते हुए टाटानगर.
- ट्रेन नंबर एसएमवीटी सर एम विश्वेसरैया टर्मिलन बेंगलुरू-टाटानगर एक्सप्रेस बदले हुए रूट से नौगांव, मुरी और चांडिल होते हुए टाटानगर.
- ट्रेन नंबर 18478 यो लगरी-ऋषिकेश पुरी एक्सप्रेस बदले हुए रूट से झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी होते हुए कटक.
- ट्रेन नंबर 12101 लोकमान्य तिलक मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस बदले हुए रूट से नौगांव, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, भोजोडीह, आद्रा, मिदनापुर होते हुए खड़गपुर.
- ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस बदले हुए रूट से टाटानगर, चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, नौगांव होते हुए राउरकेला.
- ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल बदले हुए रूट से खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा, भोजोडीह, बोकारो स्टील सिटी, कोटशिला और नौगांव होते हुए राउरकेला.
- ट्रेन नंबर 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस बदले हुए रूट से नौगांव, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, भोजोडीह, आद्रा, मिदनापुर होते हुए खड़गपुर.