जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज की बदहाल स्थिति की कहानी सुन रविवार को अवकाश के बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता औचक निरीक्षण पर डिमना स्थित महाविद्यालय परिसर पहुंचे. चिकित्सा शिक्षा संस्थान की हालत देखकर स्वास्थ्य मंत्री दंग रह गये. उन्होंने मौके पर मौजूद इंजीनियर को जमकर फटकार लगायी. कहा कि ये महाविद्यालय है या भूतखाना? भवन निर्माण निगम कर क्या रहा है? उन्होंने कॉलेज के ब्वॉयज छात्रावास, ऑडिटोरियम, कैंटीन, शौचालय, खेल के मैदान और व्यायामशाला का भ्रमण किया. उन्होंने आश्चर्य जताया कि ऐसे हालात में छात्र पढ़ाई कर कैसे रहे हैं. उन्होंने तत्काल 149 करोड़ की लागत से नये छात्रावास का निर्माण कराने का निर्देश दिया. झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता उज्ज्वल नाग को इसका डीपीआर बनाकर पेश करने को कहा. बताया कि डीपीआर को वह पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन में खुद मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर व छात्रों के साथ बैठकर देखेंगे. इसके बाद इसमें आवश्यक सुधार पर अंतिम रूप से मंजूरी दी जायेगी. इस दौरान प्राचार्य डॉ. केएन सिंह, अधीक्षक डॉ. रवींद्र कुमार, उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी सहित मेडिकल कॉलेज के कई डॉक्टर, कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद रहे.
टाटा स्टील से सहयोग का करेंगे आग्रह
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नये छात्रावास के निर्माण में समय लगेगा. लिहाजा छात्रावास की स्थिति में तत्काल सुधार के लिए वह टाटा स्टील के एमडी से सहयोग का आग्रह करेंगे. इसके अलावा भवन निर्माण निगम से भी व्यवस्था ठीक करने के लिए कहा जायेगा.
छात्रों ने मंत्री से मुलाकात कर बतायी स्थिति
कॉलेज की अव्यवस्था से परेशान होकर रविवार की सुबह मेडिकल स्टूडेंट्स स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलने उनके आवास पहुंचे. उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बताया. मामला जानने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं खुद कॉलेज चल रहा हूं. स्थिति देखकर फैसला किया जायेगा. इसके बाद बन्ना गुप्ता कॉलेज पहुंचे.
क्या निर्देश दिया
खेल का मैदान बड़ा किया जायेगा
पुराने क्वार्टर तोड़े जायेंगे
शौचालय की मरम्मत करायी जायेगी
कैंटीन की स्थिति में सुधार किया जायेगा
ऑडिटोरियम की जांच करायी जायेगी.
पारा मेडिकल की छात्राओं ने सुनाया दर्द
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से पारा मेडिकल की छात्राओं ने मुलाकात की. सत्र विलंब होने की जानकारी दी.
प्रिंसिपल बोले- पत्र लिख-लिखकर परेशान
कॉलेज की अव्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की ओर से सवाल किये जाने पर प्राचार्य ने कहा कि उन्होंने इस बारे में कई बार संबंधित विभाग व अधिकारियों को पत्र लिखा. कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, भवन निर्माण विभाग से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक को इस बारे में लगातार जानकारी देते रहे हैं.
क्या मिली स्थिति
पिछली सरकार के कार्यकाल में बना ऑडिटोरियम बदहाल, कुर्सियां टूटीं, सीलिंग गिर
शौचालय में टपक रहा पानी, छत का प्लास्टर गिर रहा
छात्रों के कमरे तक पहुंच रहे कुत्ते, चूहों ने रहना किया मुश्किल
कैंटीन में बैठकर खाने की स्थिति नहीं
कमरे में प्लास्टर टूट कर गिर रहे हैं
नल टूटे, नहीं चल रहा जिम
प्रभात खबर ने उठाया बदहाली का मुद्दा
मेडिकल कॉलेज की बदहाल व्यवस्था का मुद्दा प्रभात खबर ने पूरे प्रमुखता से उठाया. यह सोशल मीडिया पर देश से लेकर विदेश तक बहस का मुद्दा बन गया. कॉलेज में पढ़ाई करने वाले भूतपूर्व छात्रों ने इसे लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करनी शुरू कर दी.
Also Read: जमशेदपुर में थाना स्तर पर होगी बीट पेट्रोलिंग, जानें आम लोगों की मदद कैसे करेगा यह सिस्टम