जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन और टाटा स्टील यूआइएसएल की मेजबानी में बुधवार से 17वीं झारखंड स्टेट एलिट बॉक्सिंग चैंपियनशिप (महिला-पुरुष) की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गये महिला वर्ग के फाइनल में जमशेदपुर की नेहा तंतुबाई ने धनबाद की कृष्णा कुमारी को हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं, इससे पहले इस दो दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा, झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव आनंद बिहारी दुबे, टाटा स्टील के खेल प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और ओएमक्यू के प्रशासन प्रमुख दीपक श्रीवास्तव और झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजीव वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. इस चैंपियनशिप में झारखंड के 15 जिले से कुल 113 प्रतिभागी (महिला-पुरुष) हिस्सा ले रहे हैं. पुरुष वर्ग में 71 और महिला वर्ग में 42 बॉक्सर शामिल है. पहले दिन कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. पहले दिन कुल 55 मुकाबले खेले गये. गुरुवार को चैंपियनशिप के विभिन्न भार वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है