New Year Security Arrangements|न्यू ईयर 2025 के जश्न में कोई खलल नहीं डाल पाएगा. पुलिस ने इसकी तैयारी कर ली है. नये वर्ष पर हुड़दंग, छेड़खानी और पब्लिक प्लेस पर नशा करते पकड़े जाने वालों को नया साल हाजत में काटनी पड़ सकती है. पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी थाना प्रभारियों को नये वर्ष के दौरान विशेष रूप से हुड़दंग करने वालों और छेड़खानी करने वालों पर पैनी नजर रखने और सुरक्षा व्यवस्था का ख्याल रखने को कहा गया है. पुलिस बलों से कहा गया है कि वे 31 दिसंबर की रात से ही हर चौक-चौराहा पर जांच अभियान चलाएं. शनिवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर और पुलिस बल ने जुबिली पार्क में पैदल मार्च किया. इस दौरान पुलिस अधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे मौज-मस्ती के साथ शांति से पिकनिक करें और न्यू ईयर का जश्न मनाएं.
टाईगर मोबाइल और पीसीआर वैन को लगातार गश्ती करने का आदेश
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि नये वर्ष के दिन किसी भी शहरवासी के साथ कोई अनहोनी नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिन थाना क्षेत्रों में पिकनिक स्पॉट हैं, उन थानों को अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया गया है. विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया गया है. टाईगर मोबाइल और पीसीआर वैन को लगातार गश्ती करने का आदेश दिया गया है. कहा गया है कि छेड़खानी और हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें.
31 की रात से चलेगा अभियान, सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा कि 31 दिसंबर की रात से पुलिस बल महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर तैनात रहेगी. वाहनों की जांच करेगी. वाहनों की जांच के साथ-साथ चालक की जांच भी माउथ एनालाइजर से की जाएगी. इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. रस ड्राइविंग और नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी सीसीटीवी कैमरे को अपडेट किया गया है. कोई पुलिस की नजर से बच नहीं पाएगा. पिकनिक स्पॉट्स पर दंडाधिकारी और पुलिस बल को तैनात किया गया है. छेड़खानी करने वालों से निबटने के लिए महिला शक्ति कमांडो को भी ड्यूटी पर लगाया गया है. सादे लिबास में भी महिला पुलिस बल को ड्यूटी पर लगाया जायेगा.
पूर्वी सिंहभूम की ताजा खबरें यहां पढ़ें
112 पर कॉल करके पुलिस की करें मदद : ग्रामीण एसपी
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि नये वर्ष के जश्न में कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे आपको परेशानी हो. सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. पिकनिक स्पॉट्स पर डेंजर जोन से दूरी बनाये रखें. बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान दें. किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर फौरन 112 नंबर पर फोन करके पुलिस की मदद करें.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के कालीझरना में लकड़ी माफियाओं ने सैकड़ों पेड़ काट डाले, देखें PHOTOS
बेस्ट सोशल एक्टिविटी के लिए झारखंड की डॉ भारती कश्यप को आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट्स एप्रीसिएशन अवार्ड