23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर रेलवे स्टेशन के पास पांच दुकानों को 30 दिनों में खाली करने का नोटिस, मॉडर्नाइजेशन की चपेट में आयेंगे कई दुकान

जमशेदपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की चपेट में स्टेशन के करीब की दुकानों को नोटिस मिलना शुरु हो गया है. इसी क्रम में पांच दुकानों को 30 दिनों में खाली करने को कहा गया है.

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के मॉडर्नाइजेशन का काम धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है. पहले चरण में रेलवे द्वारा खासमहल, बीएनआर तालाब के पीछे रेलवे कॉलोनी और स्टेशन-कीताडीह मुख्य मार्ग की कुछ दुकानों को नोटिस जारी कर दी गयी है. रेलवे द्वारा स्टेशन-कीताडीह मार्ग पर स्थित पांच दुकानों को नोटिस देकर उन्हें 30 दिनों में दुकान खाली करने का निर्देश दिया है. दुकान खाली नहीं करने पर रेलवे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई को बाध्य होगा.

रेलवे के नोटिस के बाद दुकानदार कर रहे अपनी दुकान खाली

रेलवे की ओर से नोटिस मिलते ही एक मिठाई दुकानदार ने अपनी दुकान खाली कर दी है. उसके द्वारा दुकान में लगाया गया शटर व अन्य जरूरी सामान भी हटा लिया गया है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जिन पांच दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया है, वे कॉर्नर की हैं, यहां से मुख्य मार्ग बनाया जाना है. मिठाई दुकान के पास एक बड़ा गेट लगाने की योजना है. साथ ही वहां से बड़े वाहन गुजरेंगे, इसलिए पहले चरण में इन दुकानों को को नोटिस दिया गया है, उनमें हार्डवेयर की दुकान, मेडिकल स्टोर, मोबाइल स्टोर समेत अन्य दुकानें शामिल हैं.

दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या

रेलवे के सौंदर्यीकरण को लेकर जारी नोटिस से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. उन्हें विकल्प भी प्रदान नहीं किया गया है, जिसके कारण उनके सामने निकट भविष्य में रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. स्थानीय दुकानदारों की माने, तो रेलवे अपने निर्माण कार्य का पुख्ता डीपीआर भी नहीं दिखा रहा है, जिससे की वे विकल्प तलाश सके या उन्हें प्रदान किया जाये. रेलवे ने स्टेशन रोड शिव मंदिर के पीछे के रेलवे के मकानों को भी खाली कराना शुरू कर दिया है. इन मकानों की खिड़की-दरवाजे रेलवे का संबंधित विभाग निकाल रहा है, जबकि ईंट व सरिया अन्य लोग ले जा रहे हैं.

इन योजनाओं के लागू होने से स्टेशन का बदल जायेगा लूक

स्टेशन एरिया के मॉडर्नाइजेशन व विस्तारीकरण के कारण टाटानगर स्टेशन के सामने चाईबासा स्टैंड व रेल एसपी कार्यालय से होकर करणडीह तक जाने वाली मुख्य सड़क बंद हो जायेगी. यह सड़क टाटानगर स्टेशन परिसर में शामिल हो जायेगी. मुख्य सड़क को बंद करने के बाद वैकल्पिक रास्ते को लेकर दो विकल्पों पर रेल प्रशासन काम रहा है. रेलवे की योजना है कि जुगसलाई के संकटा सिंह पेट्रोल पंप से होकर एक फ्लाइओवर करणडीह तक बने साथ ही सड़क के विकल्प के रूप में खासमहल स्थित जगन्नाथ मंदिर से गार्ड रनिंग रूम, गुदड़ी मार्केट से स्टेशन पेट्रोल पंप तक सड़क का निर्माण किया जायेगा.

Also Read : International Trade Fair: जमशेदपुर के गोपाल मैदान में 20 सितंबर से लगेगा कार्निवाल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, विदेशी स्टॉल भी लगेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें