फोटो है वरीय संवाददाता, जमशेदपुर कपाली कदमडीह के मो उमैर अली की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रयुक्त पिस्तौल बरामद कर ली है. पुलिस ने इस मामले में भुइयांडीह कान्हू भट्ठा निवासी सोनू भुइयां को गिरफ्तार किया है. कपाली ओपी में पूछताछ के बाद पुलिस ने सोनू भुइयां को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि गत 24 जुलाई को कदमडीह निवासी मो. उमैर अली की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उक्त हत्याकांड में मृतक के पिता उमर अली ने कपाली ओपी में छोटू उर्फ सफाउद्दीन, मो. इरफान अली और आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की रुकसाना परवीन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उक्त मामले में पूर्व में मो. इरफान अली और मो. मुजक्कीर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पूछताछ में मो. मुजक्कीर अंसारी ने बताया था कि हत्या के बाद उसने पिस्तौल सोनू भुइयां को दिया था. जिसके बाद पुलिस ने सोनू भुइयां के घर में छापामारी कर गिरफ्तार किया. वहीं उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद किया है. सोनू भुइयां का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है