28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : अच्छा खेलें खिलाड़ी, सहयोग में कमी नहीं करेंगे : संजीव सरदार

पोटका : खेल और खिलाड़ी प्रोत्साहन समारोह का आयोजन, फुटबॉल व जर्सी वितरित

पोटका.

झामुमो पोटका, जमशेदपुर व डुमरिया प्रखंड कमेटी की ओर से रविवार को पोटका पाड़ा मैदान में खेल-खिलाड़ी प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार के हाथों विधानसभा क्षेत्र के 200 फुटबॉल टीम के बीच जर्सी सेट व फुटबॉल वितरित किया गया. विधायक ने कहा कि खेलों से हमें जीवन जीने का सही तरीका सिखाया जाता है, जिससे अनुशासन, आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और टीम वर्क की भावना विकसित होती है. फुटबॉल विश्व का एक लोकप्रिय खेल है, जो गांव-गांव में खेला जाता है. लेकिन अभावों के कारण खेल और खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा, अच्छा खेल खेलें, सहयोग में कमी नहीं करेंगे. अब तक विस क्षेत्र के चार से अधिक फुटबॉल टीम के बीच जर्सी सेट व फुटबॉल का वितरण किया जा चुका है. जो आगे भी जारी रहेगा.

करनडीह, बाघमारा व जमशेदपुर में बनेंगे स्टेडियम

विधायक संने कहा कि पोटका विधानसभा को हर स्तर से बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है, विस क्षेत्र के करनडीह स्थित जयपाल स्टेडियम के साथ-साथ पोटका प्रखंड के बाघमारा व जमशेदपुर के काचा में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. झारखंड सरकार सभी के लिए बेहतर काम कर रही है. पोटका के विकास में किसी तरह की कमी नहीं की है, यहां सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने का काम किया गया है.

विरोधी घबराकर तरह-तरह का प्रलोभन दे रहे

विधायक ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ हमारी बहन-बेटियों को मिल रहा है. मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना से विद्युत उपभोक्ताओं को काफी लाभ हुआ है. लेकिन विरोधी घबराकर तरह-तरह का प्रलोभन देने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहें.

उमड़े खिलाड़ी, सभी ने विधायक को सराहा

कार्यक्रम में दो हजार से अधिक फुटबॉल खिलाड़ी पहुंचे, जिन्होंने विधायक के हाथों से जर्सी सेट व फुटबॉल ग्रहण किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने विधायक के प्रयास की सराहना की. खिलाड़ियों ने कहा कि पोटका के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा कि खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहन और सम्मान देने का काम किया जा रहा है.

यह रहे मौजूद:

झामुमो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्रावती महतो, केंद्रीय सदस्य हीरामनी मुर्मू, आंदोलनकारी नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, विद्यासागर दास, सुधीर सोरेन, बहादुर किस्कु, भुवनेश्वर सरदार, रजनी षाड़ंगी, जिकरूल होंदा, मुखिया मायावती टुडू, श्यामचरण सरदार, दुखु मार्डी, सीताराम हांसदा, ऋषिकेश सरदार, भुगलू टुडू, हीतेश भकत, झरना पाल, जमाल खां, देव पालित, मनोरंजन सरदार आदि उपस्थित थे.

विकास की गाथा पुस्तक का विमोचन

वहीं, पोटका में आयोजित खेल एवं खिलाड़ी प्रोत्साहन कार्यक्रम के दौरान विधायक संजीव सरदार, उपस्थित झामुमो नेता व खिलाड़ियों ने विधायक संजीव सरदार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान किये गये कार्य पर आधारित पुस्तक विकास की गाथा का विमोचन किया. यह पुस्तक विधायक कार्यालय पोटका की ओर से प्रकाशित की गयी है. पुस्तक में पांच साल के दौरान किये गये कार्य की विस्तृत जानकारी रंगीन सचित्र के साथ दी गयी है. विधायक कार्यालय पोटका की ओर से बताया गया कि यह पुस्तक गांव-गांव में लोगों के बीच वितरित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें