जमशेदपुर: दिल्ली में राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने के बाद रविवार को शहर पहुंचे पद्मश्री डॉ जानुम सिंह सोय का पारडीह, साकची, सीतारामडेरा, स्टेशन चौक व करनडीह में भव्य अभिनंदन किया गया. आदिवासी एसोसिएशन सीतारामडेरा प्रांगण में पद्मश्री डॉ जानुम सिंह सोय का पंरपरा के अनुरूप कटसोम बहा देकर स्वागत किया गया.
साहित्य और लेखन को समृद्ध करने की जरूरत
श्री सोय ने कहा कि हो साहित्य और लेखन को समृद्ध करने की जरूरत है. संक्षिप्त भाषण देते हुए श्री सोय ने कहा कि हो साहित्य और लेखन को समृद्ध करने की जरूरत है. झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि प्रेरणा प्रतीक बन गये हैं पद्मश्री डॉ जानुम सिंह सोय. मौके पर, डेमका सोय, मंगल सिंह सोय, रैमुल बांडरा, सोमनाथ पाड़ेया, कैलाश बिरूआ, काशराय कुदादा, दुर्गा बोयपाई आदि उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड: बिहार के 2 छात्र हुंडरू फॉल में डूबने से बचे, पर्यटक मित्रों ने ऐसे बचायी जान
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत
ऑल इंडिया हो लेंग्वेज एक्शन कमेटी, आदिवासी हो समाज महासभा, आदिवासी हो समाज युवा महासभा उलीडीह, ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन, मानकी मुंडा संघ, हो उम्बूल ट्रस्ट, उलीडीह ग्राम सभा, आदिवासी जनकल्याण समिति के सुरा बिरूली, दुर्गा चरण बारी, कैलाश बिरूवा, रोशन पूर्ति, शांति सिंदू, निकिता बिरूली, सूरजू बास्के, गोमिया सुंडी, राय सिंह बिरुवा, माधवी बानसिंह, रामराय, रवि सवैया, उपेंद्र, संगीता समद, प्रियंका, राजकुमार,सोमेश्वर मुर्मू के अलावा काफी लोग उपस्थित थे.