12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले 10 वर्षों में मिथिला समाज की प्रमुख मांगों को विद्युत ने अनदेखी की : मिथिलेश ठाकुर

झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री ने मिथिला समाज के विभिन्न संगठन के प्रमुख के साथ बैठक की, लोकसभा चुनाव में इंडिया प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन की घोषणा की

झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री ने मिथिला समाज के विभिन्न संगठन के प्रमुख के साथ बैठक की, लोकसभा चुनाव में इंडिया प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन की घोषणा की

(फोटो ऋषि की)

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गुरुवार को बिष्टुपुर के एक होटल में मिथिला समाज के विभिन्न संगठनों के प्रमुखों के साथ बैठक की. इसमें पिछले कई वर्षों से मिथिला समाज की मांग को अनदेखी किये जाने पर चर्चा की. अंत में इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती को समर्थन देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया. बैठक के उपरांत उक्त निर्णय की घोषणा मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों के समक्ष की. मंत्री श्री ठाकुर ने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में मिथिला समाज के लिए ट्रेन चलाने समेत अन्य प्रमुख मांगों को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने अनदेखी की है. इससे समाज के लोग न केवल परेशान, बल्कि दु:खी व चिंतित भी थे. अब समाज के लोगों ने इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती पर भरोसा कर उनकी आवाज लोकसभा में उठाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आगामी 25 मई को होने वाले जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी को जीताने का काम करेंगे, ताकि समाज की वर्षों पुराने मांगों पूरी हो सके. मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि लोगों ने टाटानगर से जयनगर भाया दरभंगा टाटानगर से सहरसा ट्रेन चलाने, टाटानगर से भागलपुर साप्ताहिक ट्रेन चल रही है, उसे प्रतिदिन चलाने समेत द्वितीय राजभाषा मैथिली को जेपीएससी में शामिल करवाने की मांग रखी है. इस मौके पर मंत्री के अलावा झारखंड गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, मिथिला सांस्कृतिक परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष मोहन ठाकुर, महासचिव सुजीत झा, पंकज राय, पंडित बिपिन झा, लक्ष्मीनाथ गोसाई संस्थान अध्यक्ष मानस मिश्रा, सीएस झा, विद्यापति परिषद बागबेड़ा के अध्यक्ष अनूप मिश्रा ज्योति, अखिलेश मिश्र, ललित नारायण संस्थान अध्यक्ष जयचंद्र झा आदि उपस्थित थे.

दिसंबर 2024 तक चालू होगी बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना

बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति कब चालू होगी के सवाल के जवाब में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि आगामी दिसंबर 2024 तक बागबेड़ावासियों को घर-घर शुद्ध पानी मिलने लगेगा. उन्होंने बताया कि बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना राज्य में पूर्व भाजपा सरकार ने ध्यान ही नहीं दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें