15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर से 11 नहीं, 6 वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, 14 को ड्राई रन

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. तैयारी अंतिम चरण में है.

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन से 11 नहीं, 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे. स्टेशन के बाहर ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां लाभुकों को संबोधित करेंगे.

वोल्टाज गोलचक्कर से गोपाल मैदान तक पीएम मोदी का रोड शो

इसके बाद बिष्टुपुर वोल्टाज गोलचक्कर से गोपाल मैदान तक रोड शो करेंगे और गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिला प्रशासन इसकी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है. इसे लेकर 14 सितंबर को ड्राई रन होगा यानी प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री का कारकेड जिस-जिस रूट से गुजरेगा, उस रूट पर रिहर्सल होगा.

उपायुक्त ने तैयारियों का लिया जायजा

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने तैयारियों को लेकर गुरुवार को जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में सोनारी एयरपोर्ट स्थित हेलीपैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, टाटानगर स्टेशन, स्टेशन परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल, रोड शो, गोपाल मैदान स्थित सभा स्थल, अतिथियों की सूची आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी.

सुरक्षा की दृष्टि से पदाधिकारियों को दिया गया टास्क

बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पदाधिकारियों को अलग-अलग टास्क सौंपे गये. भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को स्टेज के साइज का आकलन करने व प्रोटोकॉल व नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर निर्देश दिया गया.

Pm Narendra Modi Jharkhand Visit Preparations
जमशेदपुर से 11 नहीं, 6 वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, 14 को ड्राई रन 3

जगह-जगह तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

इसी तरह कार्यक्रम स्थल के चारों ओर और विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जिम्मेदारी दी गयी. प्रॉक्सिमिटी पास, वर्क फोर्स पास, प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों के पास को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. सिविल सर्जन को हॉस्पिटल को स्टैंड बाई मोड पर रखने और एंबुलेंस की व्यवस्था, फूड सेफ्टी ऑफिसर, फायर सेफ्टी ऑफिसर को भी उनके क्षेत्र से संबंधित कई टास्क सौंपे गये.

रेल मंत्री कल आयेंगे टाटा, तैयारी का लेंगे जायजा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 14 सितंबर को टाटानगर आयेंगे. वे पीएम के आगमन को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लेंगे. स्टेशन और आसपास के इलाकों का भी दौरा करेंगे. वे टाटानगर रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्यक्रम का भी जायजा लेंगे. वे अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे.

पीएम के कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे अश्विनी वैष्णव

पीएम के कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप वही देंगे. रेल मंत्री के आगमन को लेकर सारे अधिकारी अलर्ट मोड में हैं. इसे लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है और पहले से सेकेंड इंट्री गेट को दुरुस्त किया जा रहा है. वे टाटानगर और आदित्यपुर स्टेशन के विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे. इसलिए आदित्यपुर स्टेशन की भी साफ-सफाई करायी गयी है.

टाटा-पटना को टाटानगर स्टेशन से करेंगे रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन टाटा-पटना वंदे भारत को पीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जबकि बाकी के पांच वंदे भारत वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखायेंगे. पहले 11 वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की योजना थी. दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने इसकी पुष्टि भी की थी.

Pm Narendra Modi Jharkhand Visit Preparations 1
जमशेदपुर से 11 नहीं, 6 वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, 14 को ड्राई रन 4

टाटानगर से 6 वंदे एक्सप्रेस को ही हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

अब अंतिम समय में बदलाव किया गया है. अब झारखंड से जुड़े छह वंदे भारत को ही प्रधानमंत्री टाटानगर में हरी झंडी दिखायेंगे. बाकी के पांच वंदे भारत को पीएम मोदी 16 सितंबर को गुजरात के अहमदाबाद में हरी झंडी दिखायेंगे. यहां पीएम 16 सितंबर को अहमदाबाद में भुज-अहमदाबाद पहले वंदे मेट्रो ट्रेन को भी हरी झंडी दिखायेंगे.

टाटानगर से इन 6 वंदे भारत को हरी झंडी दिखायेंगे पीएम

  • टाटा- पटना (दक्षिण-पूर्व रेलवे) को टाटानगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
  • वाराणसी – देवघर (उत्तर रेलवे) का देवघर से उद्घाटन
  • टाटानगर – बरहमपुर (दक्षिण-पूर्व रेलवे) का बरहमपुर से उद्घाटन
  • हावड़ा – धनबाद – गया (पूर्व रेलवे) का गया से उद्घाटन
  • हावड़ा – दुमका – भागलपुर (पूर्व रेलवे) का भागलपुर से उद्घाटन
  • हावड़ा – टाटानगर -राउरकेला (दक्षिण-पूर्व रेलवे) का राउरकेला से उद्घाटन

16 को इन ट्रेनों को गुजरात से हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी

  • देश का पहला वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भुज से अहमदाबाद
  • नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत
  • कोल्हापुर-सीएसटी मुंबई
  • दुर्ग-विशाखापट्टनम (रायपुर से उद्घाटन)
  • आगरा-बनारस
  • पुणे-हुबली
  • वाराणसी-नयी दिल्ली (20 चेयर कार, अब तक 16 चेयर कार वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलती है)

Also Read

Good News : पीएम मोदी दुर्गापूजा से पहले देंगे बंगाल को तीन और वंदे भारत की सौगात

टाटानगर एसपीजी के हवाले, 15 सितंबर को 11 वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

Vande Bharat Express: पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को ऑनलाइन दिखाएंगे हरी झंडी, बैद्यनाथधाम स्टेशन पर होगा मुख्य कार्यक्रम

Tata Patna Vande Bharat Express: टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल सफल, पीएम नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Jharkhand Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें