12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी जमशेदपुर में विपक्ष पर जमकर बरसे, JMM, Congress और RJD को बताया झारखंड का दुश्मन

पीएम नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में भारी बारिश के बीच परिवर्तन महारैली की विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के तीन दुश्मन झामुमो, कांग्रेस और राजद हैं. कांग्रेस बेईमान और महाभ्रष्ट पार्टी है, उसे विकास से मतलब नहीं है.

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद झारखंड के तीन दुश्मन हैं. राजद झारखंड के निर्माण का बदला आज भी ले रहा है. कांग्रेस को तो झारखंड से नफरत है. झामुमो, जिसने आदिवासियों के वोट से अपनी राजनीति चमकायी, आज वह आदिवासियों के जंगल और जमीन पर कब्जा करनेवालों के साथ खड़े हैं. बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़े हैं. ये घुसपैठिए और कट्टरपंथी झामुमो को भी अपने कब्जे में लेते जा रहे हैं. इनके लोग झामुमो के भीतर भी घुस गये हैं. जब किसी पार्टी में कांग्रेस का भूत घुस जाता है, तो तुष्टीकरण ही उस दल का इकलौता एजेंडा बन जाता है. प्रधानमंत्री रविवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में भारी बारिश के बीच आयोजित परिवर्तन महारैली की विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

रांची से सड़क मार्ग से पहुंचे जमशेदपुर

लगातार हो रही बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची से सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे. बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभवत: पहली बार लगभग 260 किलोमीटर की सड़क मार्ग से यात्रा कर किसी जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने यहां विपक्ष पर जमकर हमला बोला. कहा : सबसे पहले ये लोग दलित, आदिवासी और पिछड़ा समाज के हितों की बलि चढ़ाते हैं. यही हाल झामुमो का भी हो रहा है. झामुमो और कांग्रेस जैसे दलों को आपका वोट नहीं चाहिए. ये दल मजहब के नाम पर अपना वोट बैंक बनाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड और भाजपा का रिश्ता सिर्फ एक राजनीतिक रिश्ता नहीं है, यह दिल का, अपनेपन का रिश्ता है. झारखंड का सपना भाजपा का अपना सपना है. आज देश के दलित-वंचित, गरीब-आदिवासी, महिलाओं, युवाओं और मध्यम वर्ग का भरोसा मोदी पर है. झारखंड के हजारों गरीबों को पीएम आवास योजना के माध्यम से पक्के घर भी मिले हैं. इनमें से ज्यादातर घर मेरी माताओं-बहनों के नाम पर हैं. उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला योजना के माध्यम से झारखंड के पिछड़े जिलों के विकास की चिंता पहली बार भाजपा सरकार ने की. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर ‘जनजातीय गौरव दिवस’ की शुरुआत भाजपा सरकार ने की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर भारी बारिश के बावजूद उनके आगमन पर उत्साह की तस्वीर को शेयर किया है.

भाजपा ने 70 साल वालों के मुफ्त इलाज की दी गारंटी

पीएम ने कहा कि हमने 70 साल और उससे अधिक उम्र के हर बुजुर्ग को मुफ्त इलाज की गारंटी दी थी. कुछ दिन पहले ही हमारी सरकार ने उस फैसले पर मुहर लगा दी है. साथ ही साथ 400 से अधिक एकलव्य स्कूल खोल कर आदिवासियों एवं जनजातीय परिवारों को हमने शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया.

मंईयां योजना में 300 रुपये और अबुआ आवास में 25 हजार रुपये ली जा रही घूस

पीएम मोदी ने कहा कि यही समय है, हमें इस खतरे को यहीं पर रोकना होगा. इस देश की सबसे बेईमान और महाभ्रष्ट पार्टी एक ही है- कांग्रेस पार्टी. इस देश का सबसे भ्रष्ट परिवार एक ही है- कांग्रेस का परिवार. भ्रष्टाचार की सारी धाराएं वहीं से निकलती हैं. ये झामुमो वाले भी उसी स्कूल से ट्रेनिंग लेते हैं, जिसका नाम है कांग्रेस स्कूल ऑफ करप्शन. झामुमो ने पांच साल में केवल एक ही काम किया है. झारखंड की लूट और चारों तरफ भ्रष्टाचार. झामुमो सरकार ने जल, जंगल और जमीन सबमें भ्रष्टाचार किया है. खनिज हो, बालू हो, सबमें इस भ्रष्ट सरकार ने चोरी की है. मंईयां योजना में 300 रुपये, अबुआ आवास में 25 हजार और केंद्र की कई योजनाओं में घूस ली जा रही है.

उत्पाद सिपाही दौड़ में हो रही मौतों की जांच करायेंगे

उन्होंने कहा कि वादा करना और उसे पूरा करना यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है. झामुमो ने युवाओं को पांच हजार एवं सात हजार रुपये भत्ते के रूप में देने की बात कही थी, जो सब झूठ निकली. नौकरी देने में विफल, इस भ्रष्ट सरकार ने आनन-फानन में सिपाही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी, जिसमें 15 से अधिक युवाओं की मौत हो गयी. उन सभी युवाओं को वे श्रद्धांजलि देते हैं और वादा करते हैं कि झारखंड में कुछ महीनों के बाद जब एनडीए की सरकार बनेगी, तो इन सारे मामलों की जांच करायेंगे. दोषियों को भारतीय कानून के तहत सजा दिलायेंगे.

झारखंड में घुसपैठ बड़ा मुद्दा, तेजी से बदल रही है डेमोग्राफी

प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड में घुसपैठ बड़ा मुद्दा है. बांग्लादेशी और रोहिंग्या की घुसपैठ बहुत बड़ा खतरा है. यहां की डेमोग्राफी बहुत तेजी से बदल रही है. संताल परगना में आदिवासियों की आबादी तेजी से कम हो रही है. यहां के लोगों की जमीन हड़पी जा रही है. घुसपैठिये पंचायतों में व्यवस्था पर कब्जा कर रहे हैं.

इन्होंने भी किया संबोधित

गोपाल मैदान में आयोजित सभा का संचालन चाईबासा की पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने किया. सभा को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक मेनका सरदार और सांसद विद्युत वरण महतो ने भी संबोधित किया.

Also Read: PM Modi in Jharkhand: जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

Also Read: Vande Bharat Express: गया-हावड़ा वंदे भारत का ढोल-नगाड़ों से स्वागत, कब से हफ्ते में चलेगी छह दिन?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें