22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Impact: CM हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, उत्कृष्ट विद्यालय को 24 घंटे में उपलब्ध कराया गया बेंच-डेस्क

प्रभात खबर में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्कूल में बेंच-डेस्क के इंतजाम करने को कहा. सीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को तत्काल बेंच-डेस्क उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar Impact : प्रभात खबर में छपी खबर, शीर्षक “ना बेंच, ना डेस्क, जमीन पर बैठकर पढ़ रहे सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के बच्चे” पर सीएम हेमंत सोरेन के त्वरित संज्ञान के बाद साकची बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय को 24 घंटे के भीतर बेंच डेस्क उपलब्ध करा दिया गया है.

मुख्यमंत्री हेमंत ने की त्वरित कार्रवाई

खबर के संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने स्कूल का निरिक्षण किया और तत्काल बेंच डेस्क उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरी की. टीम ने स्कूल में अन्य आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति भी करा दी है. स्कूल में बेंच डेस्क उपलब्ध कराने के बाद स्कूल की छात्राओं ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है.

बच्चो की बढ़ती संख्या को देखकर लगतार संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है

राज्य सरकार के द्वारा संचालित एवं सीबीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में मिल रहे गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क शिक्षा के कारण अब बड़ी संख्या में निजी स्कूलों के बच्चे भी इन विद्यालयों में नामांकन करा रहे है. विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर प्रत्येक सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस और प्रखंडस्तरीय आदर्श विद्यालयों में संसाधनों की आपूर्ति की जा रही है.

शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए राज्य सरकार उछा रही महत्वपूर्ण कदम

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए भी राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सभी 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएससी के योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति और पदस्थापन किया गया है. अगस्त, 2024 के पहले सप्ताह में सभी प्रतिनियुक्त एवं पदस्थापित शिक्षकों को झारखंड अधिविद्य परिषद में विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों में अनुशासन एवं उनमे नेतृत्व कौशल के विकास के लिए उन्हें आईआईएम रांची और आईआईएम अहमदाबाद में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.

एक सीट के लिए आये चार चार आवेदन, बढ़ाया गया सेक्शन

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए विद्यार्थियों में उत्साह दिख रहा है. सत्र 2024-25 के लिए नामांकन के लिए निर्धारित सीटों के अनुपात में अधिक आवेदन प्राप्त हुआ है. इस वर्ष मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए 51,500 छात्रों ने आवेदन किया है. कक्षा 9वी और 11वी में नामांकन की प्रक्रिया अभी चल ही रही है. नामांकन में बच्चों के बढ़ते रुझान को देखते हुए विभाग द्वारा इस वर्ष सीटों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है. पिछले सत्र में 63,554 सीटों में नामांकन लिया गया था, जबकि इस वर्ष सीटों की संख्या बढाकर 73,554 कर दी गयी है. बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए क्लास रूम में सेक्शन को भी बढ़ाया गया है.

Also Read : Prabhat Khabar 40 Years: डॉक्टरों ने दी प्रतिक्रिया, बोले- पाठकों को जागरूक करने में निभायी बड़ी भूमिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें