– पूर्णेश्वर मंदिर परिसर में भगवान शिव की आरती करने के पश्चात अपने आवास पर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी
– सात दिसंबर को दंडबोस हेलीपैड से दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है निर्धारित
Jamshedpur News (Rajesh Kumar Sharma-Rayrangpur)
रायरंगपुर. राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू का अपना पैतृक गांव के पहले दौरे को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है. रायरंगपुर के समीप कुसमी ब्लॉक क्षेत्र के ऊपरबेड़ा गांव में द्रौपदी मुर्मू ने प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई की थी. राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार गांव आने की खुशी में ग्रामीणों ने ऊपरबेड़ा प्राथमिक विद्यालय को पूरी तरह सजाया गया है. दीवारों पर आकर्षक चित्रकला की गयी है. इसके अलावा राष्ट्रपति के पैतृक घर को भी परिजनों ने सजाया है. विद्यालय के शिक्षक एवं ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छह दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रंगामटिया हेलीपैड पर उतरेंगी. वहां से सड़क मार्ग से होते हुए लगभग तीन किलोमीटर दूरी तय कर अपने पैतृक गांव ऊपरबेड़ा प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के अलावा उन्हें पढ़ाये हुए शिक्षकों के साथ भेंट करेंगी. इसके बाद गांव के अपने पैतृक आवास पर पहुंचकर परिजनों के साथ मिलकर सीधे सड़क मार्ग से लगभग 20 किलोमीटर दूर रायरंगपुर पहुंचकर महिला महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी. इसके बाद सब डिवीजन हॉस्पिटल में एसएलएस ट्रस्ट द्वारा प्रदत्त एंबुलेंस सेवा का लोकार्पण करेंगी. कार्यक्रम समाप्ति के बाद शहर के पूर्णेश्वर मंदिर परिसर में भगवान शिव की आरती करने के पश्चात अपने आवास पर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी. सात दिसंबर को दंडबोस हेलीपैड से दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम निर्धारित है. पुलिस प्रशासन द्वारा राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शहर में बैरिकेडिंग के साथ पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है