व
रीय संवाददाता, जमशेदपुर
रेडियो धूम 104.8 एफएम और श्रीलेदर्स द्वारा संयुक्त रूप से पौधरोपण कार्यक्रम ‘वृक्षम’ नया पौधा, नया जीवन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 20 स्कूलों में पौधरोपण किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय माचा, पटमदा में पौधरोपण किया गया. इस दौरान पटमदा के बच्चों को प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल व शिक्षकों ने भी सभी बच्चों से अधिक से अधिक पौधे लगाने व उसका संरक्षण करने की बात कही. मौके पर रेडियो धूम 104.8 एफएम के स्टेशन हेड बुलंद इकबाल, अखिलेश प्रसाद, सजन विश्वास और आरजे प्रसून मौजूद थे.——–
अब तक यहां लगाये जा चुके हैं पौधे
प्लस 2 टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय, कदमाएस एस प्लस 2 उच्च विद्यालय, गम्हरिया
न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, आदित्यपुरकेजीबीवी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जमशेदपुर
उत्क्रमित उच्च विद्यालय, खुकड़ाडीहबीपीएम सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बर्मामाइंसराजकीयकृत माइकल जॉन बालिका उच्च विद्यालय, गोलमुरीराज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय, पटमदा2 आदिवासी उच्च विद्यालय, बांगुरदाप्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, माचा, पटमदा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है