13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : दारीसाई सबर बस्ती में घुसा बारिश का पानी, मदद की गुहार

खाद्य सामग्री भीग जाने से चूल्हा तक नहीं जला

गालूडीह.

शनिवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण बड़ाखुर्शी पंचायत के दारीसाई सबर बस्ती के घरों में पानी घुस गया. जिससे पूरी बस्ती तालाब में तब्दील हो गयी. घर में रखे चावल, आटा और अन्य खाद्य सामग्री भीग जाने से चूल्हा तक नहीं जला. सबर परिवार के लोग बगैर कुछ खाये ही दिन काटे. बस्ती की निशोदा सबर ने बताया कि पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से बरसात का पानी हर साल बस्ती के घरों में पानी घुसता है. बस्ती के लोग सुबह से घर में घुसे पानी को बाल्टी से बाहर फेंकते रहे. सबरों ने मदद की गुहार लगायी है. हल गोटिया साबरमती का भी यही हाल है. यहां की बस्ती में पानी भर गया है. सबर खटिया पर बैठकर दिन और रात गुजर रहे हैं. वहीं, लगातार बारिश से घुटिया सबर बस्ती, खड़िया कॉलोनी से बड़ाकुर्सी जाने वाली सड़क, महुलिया पंचायत की कई सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. जिससे पारेशानी हो रही है.

रांगामाटिया व डुमरिया को जोड़ने वाली पुलिया डूबी

डुमरिया.

डुमरिया में शनिवार से हो रही बारिश से नदी-नाला उफान पर हैं. रविवार की शाम शंख नदी का जलस्तर बढ़ने से रांगामाटिया डुमरिया को जोड़नेवाली पुलिया डूब गयी. पुलिया के ऊपर से पानी बहने से आवागमन ठप हो गया. इससे रांगामाटिया, कूदरसाई, तांबचाटिया, दासोडीह, पलासबनी के ग्रामीण प्रभावित हैं. इन गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. प्रखंड प्रमुख गंगामनी हांसदा ने कहा कि कोलसाई की पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है़. चाकड़ी से चिंगड़ा सड़क में बेनागाड़िया गांव के पास पुलिया का डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है. डायवर्सन के ऊपर से पानी बह रहा है. डुमरिया के सबर बस्ती में नदी की पानी घुसने की संभावना बढ़ गयी है. डीवीसी पुलिया डूब चुकी है. प्रखंड के अधिकतर गांवों में कल से बिजली नहीं है. भारी बारिश के कारण लोग घर पर ही दुबके रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें