जमशेदपुर. शिलांग के वाहियाजर स्टेडियम में खेले गये रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट फुटबॉल लीग (आरएफडीएल) जोनल राउंड (नॉर्थ-ईस्ट) के एक मैच में क्लासिक एफए की टीम ने जेएफसी रिजर्व को 2-1 से हराया. जेएफसी के हार का मुख्य कारण मैच के अंतिम क्षण में जेएफसी द्वारा किया गया आत्मघाती गोल रहा. मैच के छठे मिनट में ही क्लासिक एफए की टीम ने पहली बढ़त हासिल की. जेएफसी की टीम ने 13वें मिनट में ज़ुआला की गोल कीम मदद से मैच में 1-1 गोल की बराबरी हासिल कर ली. 83वें मिनट में क्लासिक एफए को एक फ्री-किक मिला. क्लासिक एफए के खिलाड़ी का फ्री किक जेएफसी रिजर्व के रोनाल्डो के सर से टकराकर नेट में चल गया. जमशेदपुर एफसी का अगला मुकाबला 8 फरवरी को आइजोल एफसी से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है