Road Accident in Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के जमशेदपुर और आदित्यपुर में कई हत्या के अभियुक्त और संतोष थापा गिरोह के सदस्य रोहित मिश्रा की सड़क दुर्घटना में सोमवार को मौत हो गयी. कदमा मरीन ड्राइव के पास रविवार की रात तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकरा गयी. इस घटना में कार सवार रोहित मिश्रा की मौके पर मौत हो गयी, जबकि उसका साथी भोल्टू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रोहित मिश्रा कई हत्याकांड में शामिल रहा था. आदित्यपुर और जमशेदपुर में हुई हत्या की घटनाओं में वह आरोपी था. पांच माह पूर्व जेल से जमानत पर बाहर आया था.
स्पीड ज्यादा होने के कारण अनियंत्रित हो गयी कार
रोहित मिश्रा अपने दोस्त भोल्टू के साथ अपनी मारुति स्विफ्ट से मरीन ड्राइव होते हुए सोनारी की ओर जा रहा था. कार रोहित ही चला रहा था. कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकरा गयी. घटना की सूचना मिलने पर कदमा पुलिस पहुंची और दोनों को कार से निकाल कर टीएमएच लेकर गयी, जहां डॉक्टरों ने रोहित मिश्रा को मृत घोषित कर दिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कई हत्याकांड का आरोपी था रोहित मिश्रा
भोल्टू को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में भोल्टू के बयान पर कदमा थाना में रोहित मिश्रा के खिलाफ तेजी से व लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि रोहित मिश्रा, संतोष थापा के गिरोह से जुड़ा हुआ था. मोनी दास, सुजय नंदी, दीपक मुंडा हत्याकांड समेत कई अन्य मामलों में भी रोहित मिश्रा आरोपी था.
इसे भी पढ़ें
बसंत पंचमी पर बाबा बैद्यनाथ को चढ़ा तिलक, 26 को होगा विवाह, एक लाख से अधिक भक्तों ने किया जलार्पण
3 महिला समेत झारखंड के 6 अफसर बने आईएएस, नॉन स्टेट सिविल सर्विस के अधिकारियों का हुआ प्रमोशन