जमशेदपुर. भारत में रोलबॉल के 22वें वर्षगांठ पर रविवार को मिलेनियम पार्क, टेल्को में एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया. इस मौके पर वीएन सिंह, (हेड एडमिन टाटा मोटर्स), प्रणव कुमार (हेड एच आर, टाटा मोटर्स), रजत सिंह (हेड टाउन एडमिनिस्ट्रेशन, टाटा मोटर्स), विवेक प्रसाद, चंदेश्वर कुमार (सचिव, झारखंड रोलबॉल संघ) व बड़ी संख्या में रोलबॉल खिलाड़ी मौजूद थे. भारत में रोलबॉल की शुरुआत पुणे से 2003 में हुई थी. भारत में जन्मे इस खेल को 60 अलग-अलग देशों में खेला जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है