Sarkari Naukri in Jharkhand: स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य के मेडिकल कॉलेजों में अनुबंध पर 161 चिकित्सा शिक्षकों की नियुक्ति करेगा. इसमें से 72 पद प्रोफेसर व 89 पद एसोसिएट प्रोफेसर के शामिल हैं. इनकी नियुक्ति शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल धनबाद, एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल जमशेदपुर, फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पलामू और शेख भिखारी चिकित्सा महाविद्यालय हजारीबाग में वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से की जायेगी.
11 फरवरी को रांची में होगा इंटरव्यू
एसीआइ/एनएमसी द्वारा निर्धारित योग्यता रखने वाले प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रोफेसर पद के लिए 10 फरवरी व एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए 11 फरवरी को रांची के प्रशासनिक भवन में दिन के 11:30 बजे से इंटरव्यू होगा. प्रोफेसर के लिए प्रति माह ढाई लाख रुपये व एसोसिएट प्रोफेसर के लिए दो लाख मानदेय निर्धारित किया गया है.
Also Read: Sarkari Naukri: असिस्टेंट टाउन प्लानर नियुक्ति मामले में अपील याचिकाओं पर सुनवाई 14 फरवरी को
परफॉर्मेंस के आधार पर मिलेगा एक साल का सेवा विस्तार
इनकी नियुक्ति दो वर्ष के लिए की जायेगी. इसके बाद इनके परफॉर्मेंस का मूल्यांकन किया जायेगा. संतोषजनक कार्य पाये जाने पर वित्त विभाग की सहमति से इन्हें एक वर्ष के लिए सेवा विस्तार दिया जायेगा. संविदा आधारित चिकित्सा शिक्षकों के लिए अधिकतम उम्र 70 वर्ष निर्धारित की गयी गयी है.