Jamshedpur News.
जमशेदपुर पश्चिमी के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार संवाददाता सम्मेलन कर अपनी हार के कारणों पर चर्चा की. कहा कि धार्मिक दुष्प्रचार कर छल से सरयू राय ने चुनाव जीता है. उन्होंने अपने एक भाषण के कुछ अंश को विरोधियों द्वारा काट-छांट कर चलाने का आरोप लगाया, जिससे उनकी हार हुई. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, झामुमो युवा मोर्चा के बबन राय समेत अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि चुनाव में उनके विकास कार्यों पर धार्मिक दुष्प्रचार ज्यादा भारी पड़ा. उन्होंने कहा कि एक वीडियो चुनाव के ठीक पहले वायरल किया गया, जिसमें उनको हिंदू मुस्लिम को लेकर बातें करते दिखाया गया. उन्होंने कहा कि नौ नवंबर को उनके एक भाषण का कुछ अंश काट छांटकर चलाया गया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि अपने देश में हर 10 कोस पर भाषा, बोली, खानपान और पहनावा बदल जाता है. उसके बावजूद अनेकता में एकता वाले भारत में हम सभी धर्म-जात पात के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं. यदि किसी हिंदू भाई के घर में कोई समस्या आती है, तो मुस्लिम भाई मदद के लिए आगे आ जाते हैं. वहीं किसी मुस्लिम भाई के घर कोई दिक्कत आती है, तो सहयोग के लिए हिंदू भाई खड़ा मिलता है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कहा था कि यदि कोई मुस्लिम कट्टरवादी किसी हिंदू भाई पर हमला करते हैं, तो उसके विरोध में मुस्लिम भाइयों को खड़ा होना चाहिए. वहीं यदि कोई हिंदू कट्टरवादी किसी मुस्लिम के यहां हमला करते हैं, तो उसका विरोध में हिंदू भाइयों को करना चाहिए, क्योंकि अपना देश उदारवाद का देश है, कट्टरवाद का देश नहीं है. वहीं इस भाषण का केवल एक अंश चलाया गया. उसे भरपूर प्रसारित किया गया. श्री गुप्ता ने कहा कि वह भी वह वीडियो देखा, तो उन्होंने यहीं सोचा था कि चुनाव में ऐसे नकारात्मक प्रचार या यूं कहें कि दुष्प्रचार होते रहते हैं. जनता अब जागरूक हो चुकी है. जमशेदपुर की पढ़ी लिखी समझदार जनता इन हल्की बातों अथवा हिंदू मुस्लिम के दुष्प्रचार में नहीं पड़ने वाली, किंतु उनको यह आभास नहीं हुआ कि वे लोग एक साजिश के तहत नरेटिव सेट करने में कामयाब हो चुके हैं. बन्ना गुप्ता ने कहा कि चुनाव की घोषणा के पश्चात वे अपने पांच साल के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों को लेकर चुनावी मैदान में जनता में बीच थे. इसी बीच विपक्षी दल के नेता केवल धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रहे थे.सरयू राय मेत घर के आसपास घूम रहे हैं, वे डरने वाले नहीं : बन्ना
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरयू राय को विधायक चुने जाने पर वे बधाई देते है, किंतु उनको यह भी स्मरण कराना चाहते है कि उनकी लड़ाई उनसे हो सकती है. जमशेदपुर पश्चिमी की जनता ने कुछ नहीं बिगाड़ा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने अथक प्रयासों से लगभग 1500 करोड़ की विकास परियोजनाओं को जमशेदपुर लाने का काम किया है. यह चुनाव अंतिम चुनाव नहीं है. लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि आते-जाते रहते हैं, इसलिए जनता के लिए जो विकास कार्य मेरे द्वारा आरंभ किये गये हैं, उनमें अड़चन ना लगायें. उन्होंने कहा कि सरयू राय उनके घर के आसपास घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे किसी से डरने वाले नहीं है. ना कभी डरे थे ना कभी डरेंगे. जनता का सेवक रहे है और जनता का सेवक बनकर रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है