जमशेदपुर. श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल की तीनों शाखाओं बिष्टुपुर, बागबेड़ा व घाघीडीह की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गयी. इसमें दिनकर हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक, पवन कुमार, डॉ अंगद तिवारी, डीएन सिंह, रामाशीष शर्मा, अबनी कुमार, कृष्णा पांडे, पूजा किरण, रंजना कुमारी, बबीता तिवारी व पूर्णिमा त्रिपाठी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है