जमशेदपुर. अमन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मानगो में तफज्जुल करीम की स्मृति में आयोजित दस दिवसीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुवार को कैरम प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. इसमें टीम सुभाष विजेता बनी. वहीं, टीम हिमालय उपविजेता रही. युगल फॉर्मेट में खेले गये इस प्रतियोगिता में कुल 60 बालकों ने हिस्सा लिया. रविवार को बालिका वर्ग का फाइनल खेले जायेगा. विजेता टीम को समाजसेवी डॉ अफरोज शकील व मो ताहिर हुसैन ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है