टाटा मोटर्स कंपनी प्रबंधन ने 2700 बाई सिक्स कर्मचारियों के स्थायीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 31 जनवरी तक पहले चरण में 900 बाइ सिक्स कर्मचारियों की सूची निकाल दी जायेगी. इसके बाद बाकी बचे 1800 बाइ सिक्स कर्मचारियों की सूची भी वरीयता क्रम के अनुसार निकालने की तैयारी है. टाटा मोटर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह की पहल पर कंपनी के आइआर के अधिकारी वरीयता क्रम के अनुसार सूची तैयार करने में जुट गये हैं. संभावना है कि मंगलवार की शाम तक सूची तैयार होने पर तत्काल सूची टेल्को सेंट्रल लेबर ब्यूरो कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा दी जायेगी. सूची जारी करने की अंतिम समय सीमा बुधवार 31 जनवरी तक तय की गयी है. पहले चरण में जिन 900 अस्थायी कर्मचारियों की सूची निकलेगी. उनका मेडिकल टेस्ट फरवरी में शुरू हो जायेगा.
टाटा मोटर्स में स्थायी होने वाले कर्मचारियों की सूची जरूर निकलेगी. यह बातें सोमवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय पहुंचे सैकड़ों अस्थायी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि वे 2700 बाइ सिक्स कर्मियों की सूची जल्द से जल्द निकालने के लिए प्रबंधन से बातचीत करेंगे. अगर किसी को कोई गलतफहमी है या जानकारी का अभाव है वह यूनियन में आयें. निश्चित तौर पर उनकी दुविधा दूर की जायेगी.
Also Read: टेल्को वर्कर्स यूनियन का अस्तित्व समाप्त, वार्ता नहीं, हाइकोर्ट जाने की तैयारी में टाटा मोटर्स प्रबंधन
अस्थायी कर्मचारियों ने एक स्वर में यूनियन नेतृत्व को भरोसा जताते हुए कहा कि सभी अस्थायी कर्मी स्थायीकरण के फैसले से खुश हैं. दो-चार लोग अपने आपको नेता स्थापित करने के लिए गलत बयानबाजी कर दिग्भ्रमित कर रहे हैं. अस्थायी कर्मियों ने यूनियन नेतृत्व पर आभार जताया. अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि आप सभी की एकता के सामने कुछ लोगों का भ्रम नहीं चलेगा.
Also Read: Good News: टाटा मोटर्स में स्थायी होंगे 600 से अधिक बाई सिक्स, जारी रहेगी पुत्र-पुत्रियों की बहाली