जमशेदपुर :
टाटानगर रेल सिविल डिफेंस टीम ने पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी. रेल सिविल डिफेंस टीम ने लोको कॉलोनी, गोलपहाड़ी, साउथ सेटलमेंट, खासमहल, कैरेज कॉलोनी, ट्रैफिक कॉलोनी क्षेत्र के रेलवे क्वार्टरों और झुग्गी- झोपड़ियों में रह रहे शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायी. तीसरे और अंतिम दिन बचे हुए क्वार्टर में सर्वेक्षण कर ड्रॉप पिलाने का कार्य करेगी. रेल सिविल डिफेंस के अनिल कुमार सिंह, गीता कुमारी, तेजीता दास, रेखा कुमारी, रीता शर्मा, स्काउट एंड गाईड के आदर्श प्रधान, दुर्गा राव, शिव यादव, विष्णु प्रसाद और अन्य ने डोर-टू-डोर पोलियो ड्राप पिलाने का कार्य किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है