जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इंटर स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप मंगलवार को संपन्न हो गया. बालक वर्ग के फाइनल में विग इंग्लिश स्कूल की टीम ने केपीएस कदमा को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया. डीबीएमएस कदमा की टीम तीसरे स्थान पर रही. बालिका वर्ग के फाइनल में केपीएस गम्हरिया की टीम ने केपीएस मानगो को 2-1 से शिकस्त दी. डीबीएमएस की टीम तीसरे स्थान पर रही. विजेता टीम के खिलाड़ियों को विभूति अडेसरा, सुमन महतो व विधान मरांडी ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में टुन्नु चौधरी और जेएफसी के सीइओ मुकुल विनायक चौधरी मौजूद थे. मौके पर भास्कर राव, शकील अहमद, पी विजय कुमार, रोचित जायसवाल, बलकार सिंह, सत्यम, सुनील तिवारी, दिलदार सिंह, राजीव मिश्रा व अन्य लोग मौजूद थे, मंच का संचालन डॉ हसन इमाम मलिक ने किया. आयुष व सामिया को मिला रशिद आलम ट्रॉफी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले विग स्कूल के आयुष व केपीएस मानगो की सामिया आफरीन को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया. दोनों को रशिद आलम ट्रॉफी से सम्मानित किया. उल्लेखनीय है कि करीम सिटी कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर रशिद आलम ने बिहार-झारखंड में वॉलीबॉल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जिसको ध्यान में रखते हुए इस ट्रॉफी की शुरुआत की गयी है. डॉ हसन इमाम की पहल पर इस ट्रॉफी की शुरुआत की गयी है. विवेक कुमार व प्राची को बेस्ट सेटर का पुरस्कार मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है