Jamshedpur news.
परसुडीह थानांतर्गत कीताडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमेन गुरमेल सिंह के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब चार लाख रुपये के गहने और 35 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. चोरी शनिवार की रात करीब 9.30 से 11 बजे के बीच की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परसुडीह पुलिस माैके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कैद चोरी करने वाले युवकों की तस्वीर बरामद किया. उसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही छापेमारी कर चोरों करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. चोरों के पास से पुलिस ने लगभग पूरा गहना बरामद कर लिया है. पुलिस चोरी गये गहनों में से एक चेन और एक अंगूठी बरामद नहीं कर पायी है. पकड़े गये दोनों युवक बागबेड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी समागम में गया था परिवार
परिवार के लोगों ने बताया कि शनिवार को कीताडीह दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी समागम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये थे. उसी दौरान चोरों ने घर बंद देख कर उसे निशाना बनाया. चोरों ने दीवार फांद कर घर में प्रवेश किया. उसके बाद कमरे में रखे अलमीरा, बॉक्स पलंग समेत विभिन्न जगहों में रखे गहने और नकद की चोरी कर मौके से फरार हो गये. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वे लोग घर पर आये, तो पाया कि घर भीतर से बंद है. काफी प्रयास करने के बाद भी घर का दरवाजा खुल नहीं रहा है. उसके बाद समाज के कुछ युवकों को फोन कर मौके पर बुलाया गया. उसके बाद कई युवक पीछे के रास्ते घर में प्रवेश किया और घर का दरवाजा खोला. उसके बाद चोरी की जानकारी हुई.सीसीटीवी में दिखे बदमाश
सीसीटीवी में चोर गिरोह के दो सदस्य घर में प्रवेश करते और घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. चोर गिरोह के दोनों सदस्य की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. इसमें चोरों की तस्वीर साफ-साफ दिखाई दे रही है. पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है