वरीय संवाददाता, जमशेदपुर :
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर के रहने वाले आइसक्रीम कारोबारी नवीन सिंह के घर पर फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों के निशानदेही पर पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त हथियार व बाइक बरामद किया है. पुलिस बुधवार को संभवत: मामले का उद्धभेदन करेगी. अपराधी हथियार कहां से लेकर आये थे,उसके बारे में भी जानकारी मिल गयी है. पुलिस उन लोगों के निशानदेही पर अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि 17 नवंबर की रात बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने आइसक्रीम कारोबारी नवीन सिंह के घर पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गये थे. गोली उनके घर की दीवार पर लगी थी. पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला था. जिसमें तीन युवक बाइक पर सवार होकर आते और फायरिंग करते दिखे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है