जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी अंडर-17 टीम को गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए अंडर-17 एलीट यूथ लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के एक मुकाबले में यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब के हाथों हार का सामना करना पड़ा. यूनाइटेड क्लब की टीम 2-0 से विजयी रही. यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब के लिए कुणाल सिदकर ने 17वें और रोशन कुमार ने 41वें मिनट में गोल किया. जेएफसी यूथ टीम का अगला मैच नौ 9 फरवरी को ओडिशा एफसी से कटक में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है