Jamshedpur news.
मानगो गुलाब बाग फेज-2 स्थित पैगाम-ए-इस्लाम इंग्लिश स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में खुद तैयार किये मॉडल को विद्यार्थियों ने प्रदर्शित कर अपनी रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़े मॉडल, प्रयोग और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये, जो दर्शकों के लिए बेहद आकर्षक रहे. स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को विकसित करने का एक बेहतरीन माध्यम है. मॉडल में पर्यावरण, वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत, इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर, ज्वालामुखी, ग्लोबल वार्मिंग आदि शामिल रहा. इसमें सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करने वाले प्रोजेक्ट में वाटर पॉल्यूशन मॉडल (जल प्रदूषण पर आधारित मॉडल) व ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक तापमान वृद्धि पर आधारित प्रोजेक्ट) थे. खास बात यह भी रही कि कुछ विद्यार्थियों ने स्टार्टअप आइडिया भी प्रस्तुत किये. स्कूल के संस्थापक सह निदेशक सैयद सैफुद्दीन असदक ने कहा कि यह स्कूल एक अनोखा मॉडल है, जहां इस्लामी शिक्षा और आधुनिक विज्ञान की भी जानकारी दी जाती है. उन्होंने कहा कि स्कूल का स्लोगन ही यह दर्शाता है, एक हाथ में कुरआन व दूसरे हाथ में विज्ञान.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है