जमशेदपुर : पिकनिक स्थलों पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी. एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थानेदारों को पिकनिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया है. पेट्रोलिंग टीमों को सुबह से ही महत्वपूर्ण पिकनिक स्थलों पर भ्रमणशील रहने को कहा गया है. इस दौरान खुले में शराब पीने वालों, पिकनिक स्थल पर नशा कर हंगामा करने, छेड़खानी करने अथवा तेज आवाज में म्यूजिक बजाने वालों पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. भीड़-भाड़ वाले पिकनिक स्पॉट पर महिला पुलिसकर्मियों की सादे लिबास में तैनात होगी. अंधेरा होने के पहले ही पिकनिक स्पॉट खाली कराने का आदेश स्थानीय थानों को दिया गया है. एसएसपी पिकनिक स्थलों पर डेंजर जोन चिह्नित कर यह सुनिश्चित करने को कहा है वहां तक पर्यटक नहीं जाये. स्थानीय गोताखोर व वोट का इंतजाम करने को भी थानों को कहा गया है.
एसएसपी ने बताया कि 20 दिसंबर से 10 जनवरी तक ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जायेगा. जमशेदपुर शहर के प्रमुख गोलचक्कर पर सभी थाना क्षेत्र में प्रभारी अभियान चलायेगा.
Also Read: जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में 18 और 19 को ब्लॉक क्लोजर, 20 दिसंबर को खुलेगी कंपनी