गोलमुरी गोल्फ कोर्स में डब्ल्यूपीजीटी की हुई शुरुआत 30 महिला गोल्फर ले रही है भाग जमशेदपुर. गोलमुरी गोल्फ कोर्स में बुधवार से हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) की शुरुआत हुई. 10 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 30 गोल्फर हिस्सा ले रही है. इसमें 28 प्रोफेशनल और दो गैर पेशेवर गोल्फर शामिल है. 12 लाख रुपये इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता का दूसरे चरण के मुकाबले 14-17 जनवरी तक कोलकाता में होगा. इस टूर्नामेंट के दूसरे लेग में कुल आठ लाख रुपये की इमामी राशि दांव पर होगी. बुधवार को गोलमुरी गोल्फ कोर्स में हुए पहले चरण के शुरुआती दौर के मुकाबले में हैदराबाद की 20 वर्षीय युवा गोल्फर स्नेहा सिंह ने कर्नाटक की रिया पूर्वी सरवनन और बेंगलुरू की दुर्गा नित्तूर के साथ बढ़त बनाई. गोलमुरी गोल्फ क्लब में तीनों ने इवन पार 72 का स्कोर किया. अमनदीप द्राल और जैस्मीन शेखर एक शॉट पीछे 73 के कार्ड के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं, जबकि पेशेवर करियर में पदार्पण कर रही लावण्या जादोन, नेहा त्रिपाठी, अनन्या गर्ग और एमेच्योर सानवी सोमू सहित चार खिलाड़ी तीन ओवर 75 का कार्ड खेलकर संयुक्त छठे स्थान पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है