World Tribal Day 2024: जमशेदपुर: 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर घर-घर दीये जलाये जायेंगे. साथ ही सामाजिक एकता व अखंडता का संकल्प लिया जायेगा. समाज के लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में बताने के लिए जनजागरण मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी. यह निर्णय सोमवार को परसुडीह क्षेत्र के सरजामदा पुड़सी पिंडा की ओर से लिया गया. सोमवार को इजीएल मैदान के प्रेक्षागृह में विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाले आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में बाइक रैली के रूट, जनसभा समेत सभी मुद्दों पर चर्चा की गयी.
संवैधानिक अधिकार व आदिवासियत मुद्दे पर होगा मंथन
पुड़सी माझी बाबा लेदेम मुर्मू ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस पर संवैधानिक अधिकार व आदिवासियत के मुद्दे पर मंथन होगा. स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख अपने विचार रखेंगे. उन्होंने बताया कि आदिवासियों ने जल, जंगल व जमीन देकर विकास की कीमत चुकायी है. इसके बदले आदिवासी को विस्थापन-पलायन का दंश झेलना पड़ा. सरकार के भरोसे आदिवासियों के अस्तित्व की रक्षा नहीं हो सकती. इसलिए अब स्वशासन व्यवस्था के प्रमुखों ने पूर्वजों की राह पर चलते हुए आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
आदिवासियों की समृद्ध संस्कृति की झलक भी दिखेगी
बैठक में बताया गया कि बाइक रैली के बाद सरजामदा ईजीएल मैदान में जनसभा होगी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें वृहद परसुडीह क्षेत्र के आदिवासी कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. पारंपरिक व सांस्कृतिक नृत्य मंडली बारी-बारी से अपनी संस्कृति की छठा बिखेरेंगी. साथ जनजातीय गीत व संगीत कलाकार मांदर व नगाड़े की थाप पर पारंपरिक गीत प्रस्तुत करेंगे. सांस्कृतिक संध्या में म्यूजिक वीडियो एलबम के कलाकारों को भी विशेष रूप से बुलाया गया है.
प्रतिभाओं को भी किया जायेगा सम्मानित
समाज की प्रतिभाओं को इस अवसर पर सम्मानित किया जायेगा. सरजामदा पुड़सी पिंडा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांव के मैट्रिक की परीक्षा में उतीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही समाज की उन्नति व प्रगति के लिए कार्य करने वाले विशिष्ट लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा. मौके पर पौधरोपण कार्यक्रम भी रखा गया है.
बैठक में मौजूद थे
पुड़सी माझी बाबा लेदेम मुर्मू, निमाई बास्के, लखन मुर्मू, भगत मुर्मू, मनोज हांसदा, सुशील कुमार मुर्मू, बाघराय किस्कू, लुगू हांसदा, कृष्णा हेंब्रम, दुखिया मार्डी, रंजीत हांसदा, धीरेन टुडू, बुद्धेश्वर मुर्मू, रामकंठ टुडू, गोपाल किस्कू, राजेश मार्डी, कुशल टुडू आदि.
Also Read: World Tribal Day: दो दिवसीय झारखंड आदिवासी महोत्सव का लेजर शो के साथ समापन