15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

XAT में जमशेदपुर की अनुषा महिला वर्ग में बनीं इंडिया टॉपर, मिला इतना परसेंटाइल अंक

जमशेदपुर की रहने वाली अनुषा प्रियदर्शी 99.7 परसेंटाइल के साथ देश की टॉपर बनी हैं. कैट में भी पूरे देश में महिलाओं की श्रेणी में सर्वाधिक अंक 99.79 परसेंटाइल हासिल की थी.

जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ समेत देश के 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए हुए जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) 2024 का रिजल्ट शनिवार को जारी हुआ. इसमें देश भर के करीब एक लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं की श्रेणी में बिष्टुपुर (जमशेदपुर) की रहने वाली अनुषा प्रियदर्शी 99.7 परसेंटाइल के साथ देश की टॉपर बनी हैं. कैट में भी पूरे देश में महिलाओं की श्रेणी में सर्वाधिक अंक 99.79 परसेंटाइल हासिल की थी. अनुषा मूलरूप से धनबाद की रहने वाली हैं.

अनुषा ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि वह बतौर इंजीनियर एक कंपनी में काम कर रही हैं. नौकरी के साथ ही सेल्फ स्टडी कर सफलता हासिल की. आइआइएम कोलकाता, बेंगलुरु, कोझीकोड, लखनऊ और एसपी जैन समेत कई अन्य कॉलेजों से कॉल आ चुका है. अभी फिलहाल तय नहीं किया है कि एडमिशन कहां लेना है. उन्होंने आइएसएम धनबाद से माइनिंग इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है. पिता कृष्णा नाथ ओझा रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर हैं और मां मंजू ओझा गृहिणी हैं.

Also Read: XAT 2024 Answer Key: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट का आंसर की जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें