जमशेदपुर : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की फाइनल रिजल्ट जारी की है, जिसमें शहर के श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर की पूर्व छात्रा अंकिता चौधरी को पूरे बिहार में तीसरा स्थान हासिल हुआ है. अंकिता यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं. श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान बिष्टुपुर के प्रधान सचिव डॉ. हरिबल्लभ सिंह आरसी अंकिता के नाना है. अंकिता की सफलता पर उन्होंने उसे फोन कर बधाई दी साथ ही इस मौके पर वे भावुक भी हो गये. अंकिता ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल से जबकि उच्च शिक्षा रांची से ली है. अंकिता के पिता सरकारी शिक्षक हैं.
आदित्यपुर की सिंपा ठाकुर को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ( बीपीएससी ) की परीक्षा में 152 वां रैंक हासिल हुआ है. सिंपा ठाकुर ने पहले प्रयास में ही यह सफलता हासिल की. सिंपा के परिजनों के साथ ही उनके दोस्तों में भी खुशी की लहर दौड़ गयी. प्रभात खबर से बातचीत करते हुए सिंपा ने कहा कि वह दिल्ली में सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी कर रही थी. उन्हें पीटी की परीक्षा में सफलता मिल चुकी है. वह आगामी दिनों में होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. इसी बीच बीपीएससी की परीक्षा में सिंपा ने हिस्सा लिया और 152 वें रैंक हासिल किया. सिंपा ने बारहवीं की परीक्षा वर्ष 2012 में डीएवी पब्लिक स्कूल से 90 फीसदी अंकों से पास किया. इसके बाद उन्होंने एनआइटी जमशेदपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की. इस दौरान वह अपने बैच की गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट रही. यहां पढ़ाई के दौरान ही सिंपा का कैंपस सेलेक्शन गुरुग्राम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में हुआ. दो साल तक नौकरी करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी शुरू की और बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की. सिंपा के पिता सुरेश प्रसाद ठाकुर हाइको इंजीनियर्स में कार्यरत हैं जबकि मां रेणु ठाकुर गृहिणी हैं.
शहर के हेड क्वार्टर-1 के डीएसपी वीरेंद्र कुमार राम की बेटी विनिता कुमारी को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 126 वां रैंक हासिल हुआ है. उन्होंने सेल्फ स्टडी से यह सफलता हासिल की. विनिता ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 2015 में डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातू से 90 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास की. इसके बाद बीआइटी मेसरा से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की. बीटेक करने के बाद नौकरी के कई ऑफर भी आये. लेकिन, पढ़ाई के दौरान ही तय कर लिया था कि यूपीएससी क्रैक करना है. इसके बाद रांची में ही रह कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की. पिछले साल यूपीएससी की पीटी में सफलता प्राप्त की, लेकिन मेन्स क्लियर नहीं हो पाया. इसी बीच बीपीएससी की परीक्षा में अपनी पूरी ऊर्जा लगायी. बेहतर रैंक के साथ बीपीएससी की परीक्षा पास की. विनिता ने कहा कि उनकी सफलता में माता-पिता व शिक्षकों का अहम योगदान है. विनिता की मां लीलावती देवी गृहिणी हैं.
मानगो की आकांक्षा गुप्ता ने बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के मेंस में सफलता प्राप्त की. आकांक्षा बिहार प्रशासनिक सेवा में एसडीएम के पद पर प्रभार संभालेंगी. आकांक्षा के पिता अनिमेष गुप्ता जमशेदपुर पुलिस में सीसीआर डीएसपी के पद पर कार्यरत है. आकांक्षा ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से पास की है. उसके बाद उसने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास विषय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के द हिंदू कॉलेज से एमए की पढ़ाई पूरी की. आकांक्षा ने स्नातक की पढ़ाई के साथ ही सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. आकांक्षा ने बताया कि बिहार में प्रशासनिक सेवा में काम कर वह देश का सेवा करना चाहती है. आकांक्षा ने बताया कि आगे के लिए अभी कोई नई योजना नहीं है. मालूम हो आकांक्षा के पिता डीएसपी अनिमेष गुप्ता को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार और झारखंड पुलिस पदक अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
Also Read: जमशेदपुर पुलिस लाइन में बीता पूर्व मंत्री अमर बाउरी का बचपन, आईएएस बनने की तमन्ना रह गयी अधूरी