13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला से 17 व जामताड़ा विस से 13 प्रत्याशी रह गये हैं चुनावी मैदान में : डीसी

डीसी कुमुद सहाय ने शुक्रवार की शाम पत्रकार वार्ता आयोजित की.

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने शुक्रवार की शाम पत्रकार वार्ता आयोजित की. इस दौरान डीसी ने नाला व जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में 22 से 29 अक्तूबर तक नामांकन, 30 अक्तूबर को नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा व एक नवंबर को नाम वापसी के बारे में जानकारी दी. कहा नाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था. संवीक्षा के उपरांत सभी अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गये. शुक्रवार को 03 अभ्यर्थियों क्रमशः वीरेंद्र मंडल, निर्दलीय, राम रंजन पंडित, हिन्दुस्तान पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक एवं सत्यानंद झा, निर्दलीय ने नाम वापस ले लिया. इस प्रकार नाला विधानसभा में अंतिम रूप से कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिन्हें चुनाव चिह्न आवंटित करने की प्रकिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुल 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था. संवीक्षा के दौरान त्रुटि पाए जाने के कारण दो अभ्यर्थी जीवलाल मरांडी व अताऊल अंसारी का नामांकन रद्द किया गया. इस प्रकार 16 अभ्यर्थी विधिमान्य पाए गये हैं. शुक्रवार को कुल 03 अभ्यर्थी क्रमशः इरफान अंसारी-आपकी विकास पार्टी, आनंद लाल मरांडी-निर्दलीय एवं जफर इकबाल-निर्दलीय ने नामांकन वापस लिया. इस प्रकार जामताड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अंतिम रूप से कुल अभ्यर्थियों की संख्या 13 है. डीसी ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण किया जा रहा है. वहीं एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने चुनाव कार्य से संबंधित जब्ती व आचार संहिता उल्लंघन आदि बिंदुओं की जानकारी दी. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजय कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, बीडीओ कुंडहित जमाले रजा, बीडीओ नाला आकांक्षा कुमारी मौजूद थीं. …………………………………………… जामताड़ा विस से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का नाम 1. डॉ इरफान अंसारी-कांग्रेस 2. लखन लाल मंडल-सीपीआइएम 3. कुलदीप यादव-हिंदुस्तान पीपुल्स पार्टी 4. सीता मुर्मू-भाजपा 5. तरुण कुमार गुप्ता-जेएलकेएम 6. अकबर अंसारी-जेबीकेएसएस 7. सुजीत दास-निर्दलीय 8. आरिफ अंसारी-बीएसपी 9. रियाज अहमद-झारखंड पी पार्टी 10. मुकेश मुर्मू-निर्दलीय 11. शत्रुघ्न पंडित-निर्दलीय 12. अहमद हुसैन-निर्दलीय 13. बालेश्वर मंडल-एनसीपी ……………: नाला विस के अभ्यर्थियों का नाम 1. रवींद्रनाथ महतो-झामुमो 2. गुणधर मंडल-निर्दलीय 3. माधव चंद्र महतो-भाजपा 4. कन्हाई माल पहाड़िया-भाकपा 5. रघुवीर यादव-जेएलकेएम 6. शांति गोपाल महतो-जेबीकेएसएस 7. जोयंतो बनर्जी-निर्दलीय 8. सुजीत कुमार सरकार-निर्दलीय 9. विश्वनाथ सोरेन-निर्दलीय 10. दिगंबर प्रसाद साहा-निर्दलीय 11. राजेश्वर हांसदा-निर्दलीय 12. अमित कुमार चालक-निर्दलीय 13. महाशन मुर्मू-निर्दलीय 14. संतोष हेंब्रम-निर्दलीय 15. मुश्ताक शेख-निर्दलीय 16. राजीव हेंब्रम-निर्दलीय 17 पुरन पुजहर-निर्दलीय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें