नाला. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नाला परिसर में जन शिकायत सह समाधान कार्यक्रम का आयोजन में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो मौजूद थे. शिविर में बागडेहरी, कुंडहित, फतेहपुर, नाला एवं बिंदापाथर के लोगों ने समस्या को लेकर आवेदन दिये, जिसका निवारण किया है. एसडीपीओ ने बताया कि आम नागरिकों की ओर से कुल 51 आवेदन दिया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. बताया कि लगभग 20 आवेदन भूमि विवाद से संबंधित दिया गया है. पारिवारिक एवं घरेलू विवाद को लेकर भी आवेदन दिया गया है. कार्यक्रम में पांचों थाना क्षेत्र के पीएलवी मौजूद थे, जिसमें चार शिकायतों का निवारण करने को लेकर कहा गया. नाला मुखिया अजित मुर्मू ने नाला-महेशमुंडा सड़क के नलहाटी गांव के समीप रोड में स्लाइडर लगाने की मांग की है. स्लाइडर लगा दिए जाने का आश्वासन दिया गया. फतेहपुर प्रखंड के कालीपाथर गांव का 40 साल से चल रहे जमीन विवाद का मामला आया. इस जमीन विवाद का निपटारा किया जायेगा. इस जमीन में 107, 163 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करने के लिए पुलिस फोर्स को भी रखा गया है. अफजलपुर में पुलिस फांड़ी फिर से चालू करने को लेकर मांग की गयी है. मौके पुलिस निरीक्षक राजीव सिंह, नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा, फतेहपुर पुलिस निरीक्षक बिहारी मरांडी, कुंडहित थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, एसआइ अमर सिंह तापेए आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है