जामताड़ा. मारवाड़ी युवा मंच की ओर से श्री कृष्ण गौशाला में मंगलवार को तुलादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 80 लोगों ने तुलादान किया. मायुम के अध्यक्ष अमित नारनोलिया ने बताया कि गोशाला हमारी संस्कृति, परंपरा और धार्मिक आस्था का प्रतीक है. गाय को भारतीय संस्कृति में माता का दर्जा दिया गया है. इसका संरक्षण हमारा परम कर्तव्य है. तुलादान का आयोजन न केवल एक धार्मिक क्रिया है, बल्कि यह हमारी परंपरा भी है. कहा इस कार्यक्रम में सभी शाखाओं ने जिस उत्साह से भाग लिया है, वह यह दिखाता है कि जब हम मिलकर कार्य करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता. तुलादान की यह परंपरा हमें यह सिखाती है कि हमें अपने जीवन में संतुलन बनाए रखना चाहिए. तुलादान का महत्व है, हमें अपने जीवन में परोपकार, दया और सेवा का भाव बनाए रखना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है