जामताड़ा. प्रीमियर लीग 20-20 क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में अयान-इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15000 रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता. यह रोमांचक मुकाबला शुक्रवार को मोहड़ा ग्राम में खेला गया. फाइनल मैच अयान-इलेवन धर्मपुर और एसएसपी-इलेवन मोहड़ा के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस के राष्ट्रीय सचिव हाफिज एहतेशामुल मिर्जा उपस्थित रहे. विजेता अयान-इलेवन को 15000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान किया गया. वहीं उपविजेता एसएसपी-इलेवन मोहड़ा को 10000 रुपये और ट्रॉफी दिया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार असद अंसारी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया. समापन समारोह में सोनबाद के मुखिया निर्मल सोरेन, हातिम अंसारी, मुख्तार अंसारी, महेंद्र स्वर्णकार, मुस्तकीम अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है