जामताड़ा. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव का नतीजा इंडिया महागठबंधन के पक्ष में आयेगा. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर से एक बार सरकार बनेगी. कहा झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम शनिवार को आना है. इंडिया महागठबंधन 58 सीट लायेगा. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाेलते हैं कि एक रहें, सेफ रहें तो कहना चाहता हूं कि इस देश में दो ही लोग सेफ हैं, वे हैं अडानी व अंबानी, बाकी सभी लोग अनसेफ हैं. कहा प्रधानमंत्री ने 2023 में कहा था कि इस देश से घुसपैठिये खत्म कर दिया है. फिर 2024 में झारखंड में आकर बोलते हैं कि यहां घुसपैठी हैं. प्रधानमंत्री को खुद पर भरोसा नहीं है कि वे क्या बोल रहे हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में जहां-जहां प्रधानमंत्री ने चुनावी जनसभा की वहां भाजपा की करारी हार हो रही है. मौके पर मधुसूदन चंद्रा, मोबासीर अंसारी, सफिक अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है