जामताड़ा. नाला विधानसभा अंतर्गत नतुनडीह गांव में आजसू पार्टी की बैठक हुई. इसमें आजसू के केंद्रीय सचिव जोबारानी पाल उपस्थित थीं. बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मोती लाल राय ने की. बैठक में चर्चा की गयी कि घटवार-घटवाल समाज का जाति प्रमाण-पत्र 2022 में ही बना था, पर उसके बाद से कोई जाति प्रमाण-पत्र नहीं दिया जा रहा है. इस कारण सरकारी योजना के लाभ से घटवाल समाज वंचित हैं. इस मुद्दे पर आजसू पार्टी ने 23 नवंबर के बाद पहल करने का निर्णय लिया है. मौके पर आजसू जिला उपाध्यक्ष छोटन ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष लखपति मंडल, फतेपुर प्रखंड अध्यक्ष राजेश मंडल, अमित मंडल, दीपक पात्र, मदन घोष, शिशु राय, नारायण राय, सदिन घोष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है