17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां दुर्गा का नेत्र पट्ट खुलते ही पूजा पंडालों में शुरू हो गयी आराधना

जिले में देवी मंदिर हो या पूजा पंडाल, चारों ओर शारदीय नवरात्र व दुर्गापूजा की धूम है.

जिले भर में शारदीय नवरात्र की धूम, दुर्गा सप्तशती के श्लोकों से माहौल बना भक्तिमय – पूजा पंडालों में मां दुर्गा का नेत्र पट्ट खुलते ही शुरू हो गयी आराधना …………………. फोटो – 11 गांधी मैदान के मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा, 12 कायस्थपाड़ा मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा, 13 बाजार रोड स्थित मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा, 14 दुमका रोड स्थित मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा, 15 कोर्ट रोड स्थित दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा………………………………………… संवाददाता, जामताड़ा जिले के देवी मंदिर हो या पूजा पंडाल, चारों ओर शारदीय नवरात्र व दुर्गापूजा की धूम है. हर ओर दुर्गा सप्तशती के श्लोक गूंज रहे हैं. जगह- जगह देवी गीत बज रहे हैं. धूप, अगरबत्ती का सुगंध हवा में तैर रहा है. पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है, जहां लाखों श्रद्धालु मां की भक्ति में लीन हैं. बुधवार को महासप्तमी के अवसर पर सभी पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा का नेत्रपट खुलते ही विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो गयी. नवरात्र के सातवें दिन यानि महासप्तमी को मां कालरात्रि की पूजा अराधना हुई. मान्यता है कि देवी के इस रूप का अराधना करने से साधक बुरी शक्ति से दूर रहते हैं. वहीं पूजा को लेकर जामताड़ा शहर के गांधी मैदान को भव्य रूप से सजाया गया है. भव्य पंडाल के साथ-साथ विद्युत साज सज्जा से पूरा गांधी मैदान जगमगा गया है. कायस्थपाड़ा दुर्गा मंदिर, बाजार रोड दुर्गा मंदिर, दुमका रोड दुर्गा मंदिर, कोर्ट रोड दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. आकर्षक साज-सज्जा किया गया है, जिसे देखने के लिए महासप्तमी की शाम से ही श्रद्धालु मंदिर व पंडाल पहुंच रहे हैं. जिले भर में पंडालों से लेकर सड़कें व गलियों तक शाम ढलते ही सतरंगी लाइट व झालर से रोशन हो जा रही है. एक से बढ़कर एक तोरणद्वार मन को मोह रहे हैं. झूमर की दूधिया रोशनी को लोग काफी निहार रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें