17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष ने दुर्गा पूजा मंडप का किया उद्घाटन

नाला के नेताजी स्टेडियम में सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने फीता काट कर किया.

नाला. नाला के नेताजी स्टेडियम में सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने फीता काट कर किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मां का दर्शन व नमन किया. लोगों को शांति पूर्ण माहौल में पूजा का आनंद लेने काे कहा. कहा कि नाला जैसे जगहों में जिस भव्यता के साथ पूजा की जा रही है उस भव्यता को बरकरार रखने को कहा. पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष चौकसी बरतने को कहा. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो. वहीं नाला थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती करें. पूजा काफी आकर्षक होने के कारण यहां काफी भीड़ होती है. इसलिए भीड़ को नियंत्रित करने लिए पूजा कमेटी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर राजीव सिंह, थाना प्रभारी प्रदीप राणा, जनार्दन भंडारी, राजू दास, मुखिया अजित मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें